You are currently viewing Farmers Protest In Delhi Police Issues Traffic Advisory Regarding Kisan Andolan – Amar Ujala Hindi News Live

Farmers Protest in Delhi Police issues traffic advisory regarding Kisan andolan

नई दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों के दिल्ली चलो मार्च से पहले गाजीपुर बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मी तै
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किसानों के दिल्ली की ओर मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जरूरत पडऩे पर मार्ग बंद व परिवर्तित किए जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों को रोकने के लिए जिन मार्गों को बंद करने की जरूरत पड़ेगी उन्हें बंद किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मानते हैं कि किसानों की वजह से दिल्लीवासियों को काफी परेशानी हो सकती है।

दिल्ली ट्रैफिक के विशेष पुलिस आयुक्त के जगदीशन ने बताया कि किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए कई मार्गों को बंद करने की जरूरत पड़ेगी। जहां भी जरूरत होगी उन मार्गों को बंद किया जाएगा। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिंघु, टीकरी व गाजीपुर बॉर्डर रात को पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। परिस्थितियों के आधार पर सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता हो सकती है। आम जनता को डायवर्जन के बारे में सोशल मीडिया आदि प्लेटफार्म के जरिए पहले से ही सूचित किया जाएगा।

#Farmers #Protest #Delhi #Police #Issues #Traffic #Advisory #Kisan #Andolan #Amar #Ujala #Hindi #News #Live