You are currently viewing Fbi:’भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की गंभीरता से जांच कर रहे’, एफबीआई निदेशक ने एनआईए को दिलाया भरोसा – Fbi: ‘seriously Investigating The Attack On Indian Consulate’, Fbi Director Assures Nia

FBI: 'Seriously investigating the attack on Indian Consulate', FBI Director assures NIA

FBI director Christopher Wray met NIA chief Dinkar Gupta
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अमेरिकी संघीय जांच एसेंजी एफबीआई इस साल 19 मार्च और 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों की तेजी से जांच कर रही है। एफबीआई प्रमुख क्रिस्टोफर रे ने मंगलवार को दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता को यह जानकारी दी। वहीं, गुप्ता ने रे के नेतृत्व में मंगलवार को एनआईए मुख्यालय का दौरा करने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को बताया कि आतंकवादियों और गैंगस्टरों का गठजोड़ ‘अमेरिका में भी फैल रहा है’।

दूतावास पर हमले समेत साइबर अपराध जैसे कई मुद्दों पर हुई चर्चा

एनआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने एक उच्च स्तरीय एफबीआई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए मंगलवार को एनआईए मुख्यालय का दौरा किया और एनआईए महानिदेशक दिनकर गुप्ता और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की। इस दौरान, आतंकवादी-संगठित आपराधिक नेटवर्क के कृत्यों और गतिविधियों, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले में अमेरिका में चल रही जांच, विभिन्न प्रकार के आतंक और साइबर अपराध की जांच सहित कई मुद्दों पर स्पष्ट और व्यापक चर्चा हुई’। 

रे ने एनआईए को यह भी बताया कि एफबीआई सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की आक्रामक जांच कर रही है। वाणिज्य दूतावास पर 2 जुलाई को खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया था, जिन्होंने कनाडा में अलगाववादी खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दूतावास को जलाने की भी कोशिश की थी।






#Fbiभरतय #वणजय #दतवस #पर #हमल #क #गभरत #स #जच #कर #रह #एफबआई #नदशक #न #एनआईए #क #दलय #भरस #Fbi #Investigating #Attack #Indian #Consulate #Fbi #Director #Assures #Nia