You are currently viewing Fir Lodged And Arrest Against Person Who Burnt Delhi Police Barricades While Making A Reel Viral Video – Amar Ujala Hindi News Live

FIR lodged and arrest against person who burnt Delhi Police barricades while making a reel viral video

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकप्रिय होने की चाहत में रील्स मनाने का शौक दिनों-दिन बढ़ रहा है। कोई ट्रेन में, कोई सड़क पर तो कोई ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर धज्जियां उड़ा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला दिल्ली के निहाल विहार से सामने आया। जहां एक शख्स ने रील बनाने के लिए दिल्ली पुलिस के बेरिकेट में आग ही लगा दी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कुछ युवक रील बनाने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरिकेड को जला रहे थे। शुक्रवार को निहाल विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई और वीडियो में दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी। 

 

आरोपी की हुई पहचान

पश्चिम विहार इलाके में कार से स्टंट करने वाले चालक को पुलिस ने निहाल विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक की पहचान नांगलोई निवासी प्रदीप ढाका के रूप में हुई है। आरोपी ने कार को बीच रास्ते में रोककर यातायात को प्रभावित किया था और स्टंट कर उसका वीडियो बनाया। फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की की। इस बाबत निहाल विहार थाने में आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही यातायात नियम का उल्लंघन करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ 36 हजार का चालान किया है। पुलिस ने आरोपी की कार और कुछ खिलौना पिस्टल बरामद किया।


#Fir #Lodged #Arrest #Person #Burnt #Delhi #Police #Barricades #Making #Reel #Viral #Video #Amar #Ujala #Hindi #News #Live