सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
नोएडा के सेक्टर-76 स्थित सोसाइटी की पांचवीं मंजिल की बालकनी में खेल रही मासूम नीचे गिर गई। मंगलवार शाम को हुए हादसे के बाद बच्ची को एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बन हुई है। कोतवाली सेक्टर-114 पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि बच्ची के परिजनों ने अभी तक पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी है। सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सोसाइटी निवासी सानवी (5) सेक्टर-116 स्थित किडजी प्ले स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार देर शाम को वह अपने घर की पांचवी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से एम्स रेफर कर दिया गया। एसीपी थर्ड शैव्या गोयल के मुताबिक पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
#Year #Girl #Fell #Floor #Noida #Amar #Ujala #Hindi #News #Live