You are currently viewing Gyanvapi: ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में 30 साल बाद हुई पूजा अर्चना, बैरिकेटिंग हटाई गई

इंटरनेट डेस्क। कोर्ट का फैसला आने के बाद आखिरकार रातो रात वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना की गई है। बता दें की आखिरकार 30 साल बाद यहां पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। आज 1 फरवरी की सुबह काफी लोग पूजा करने के लिए तहखाने में पहुंचे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में पूजा की गइ और इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराया गया है। बता दें कि वाराणसी की जिला अदालत के फैसले के बाद रातों-रात तहखाने से बैरिकेडिंग हटा दी गई और पूजा के लिए लोग जुटने लगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोर्ट ने बुधवार को हिंदू पक्ष को बड़ी राहत देते हुए परिसर में मौजूद तहखाने में हिंदुओं को पूजा-पाठ करने का अधिकार देने का निर्णय सुनाया था। वहीं मुस्लिम पक्ष ने इस आदेश को अदालत में चुनौती देने का फैसला किया है।

pc-business-standard.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।

#Gyanvapi #जञनवप #परसर #क #वयस #ज #क #तहखन #म #सल #बद #हई #पज #अरचन #बरकटग #हटई #गई