Dont put phone in rice
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होली का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग सारे गिले शिकवे भुलाकर लोगों को लगे लगा लेते हैं। होली में दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। हर कोई एक दूसरे को रंग और गुलाल में रंग देना चाहता है। ऐसे में कुछ गलतियां भी हो जाती हैं जिससे कारण फोन जैसे गैजेट खराब हो जाते हैं। वैसे तो आजकल कई फोन वाटरप्रूफ हो रहे हैं। ऐसे में पानी का तो उनपर शायद ही कोई असर होगा, लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि उसे खासकर होली में रंग और पानी से बचाएं।
#Holi #Tips #Hindi #Apple #Issues #Big #Warning #Dont #Put #Iphone #Bag #Rice #Amar #Ujala #Hindi #News #Live