You are currently viewing I.N.D.I.A: Big meeting of India Alliance today, Nitish Kumar is going to become the convener!| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है और इसी बीच आज विपक्षी दल इंडिया एलायंस की बड़ी बैठक बुलाई गई है। बता दें की आज की बैठक कई मायनों में बड़ी है। आज बैठक में दो बड़े फैसले हो सकते है और वो एक तो गठबंधन के संयोजक का और दूसरा सीट शेयरिंग का।

बता दें की गठबंधन की बैठक उस समय में बुलाई गई है जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की इंफाल से एक दिन बाद ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है। आज हो रही विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर प्रगति और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाए जाने पर चर्चा हो सकती है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो एजेंडे का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। इस बैठक में गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेता शामिल होेंगे। साथ ही नीतीश कुमार कुमार को संयोजक बनाए जाने का बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 

PC- ABP NEWS

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 


#I.N.D.I.A #Big #meeting #India #Alliance #today #Nitish #Kumar #convener #national #News #Hindi