ICT – Class 6th – Chapter -1 – Graphics & Animation – Operating System & ICT
Chapter – 1
(Graphics & Animation)
Operating System & ICT
ऑपरेटिंग सिस्टम
(Operating System)
- कंप्यूटर को स्टार्ट करने के लिये हमको C.P.U. ( सी.पी.यू ) पर मौजूद स्टार्ट बटन को दबाना होगा । Start ( स्टार्ट ) बटन दबाने से कंप्यूटर में सबसे पहला प्रोग्राम जो शुरू होता है उसको Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम ) कहते हैं ।
- कुछ प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम्स के नाम विंडोज , लिनक्स, एंड्रॉइड आदि हैं ।
- Operating System ( ऑपरेटिंग सिस्टम ) यह उपयोगकर्ता ( यूजर ) और कंप्यूटर के बीच की कड़ी है जो यूजर से आदेश लेकर कंप्यूटर तक पहुँचाती है और कंप्यूटर के उत्तर को यूजर तक पहुँचाती है । यह प्रोग्राम्स का समूह है जो कंप्यूटर के बुनियादी संचालन के लिये आवश्यक होता है ।
- यह सबसे पहले शुरू होकर दूसरे प्रोग्राम्स को क्रियाशील होने के लिये सुयोग्य माहौल बनाता है ।
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की पहली स्क्रीन कुछ इस तरह से दिखाई देगी
इसके ऊपर दिखाए गए डेस्कटॉप एरिया में माउस से क्लिक करने पर डेस्कटॉप खुल जाएगा ।
जैसे तुम कोई भी काम करने के लिए अपनी कॉपी / किताब को मेज पर रख कर खोलते हो , उसी तरह से कंप्यूटर पर कोई भी फाइल इसी जगह पर खुलेगी । इसीलिए इसको डेस्कटॉप कहते हैं
ICT (इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी)
आजकल नेटवर्किंग का युग है , जहाँ हर कोई हर किसी से टेक्नोलॉजी की मदद से जुड़ा हुआ है ! यहाँ तक की हमारे घर के बहुत सारे सामान जैसे फोन , कंप्यूटर , टीवी आदि भी आपस में जुड़े हुए हैं । , यह सब संभव हुआ ICT की मदद से ।
ICT का मतलब होता है इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी । ICT अनेक सूचना और संपर्क तकनीकियों का समागम है जिसकी मदद से विभिन्न सूचनाओं को एक बेहतर और प्रभावकारी तरीके से खोज कर प्रस्तुत किया जा सकता है ।
ICT हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के हर क्षेत्र में बहुत मददगार है, जैसे कि –
- शिक्षा , स्वास्थ्य , बैंकिंग आदि ।
ICT का उपयोग करने के लिये हमारे पास उपयुक्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेर होना चाहिए ।
- हार्डवेयर : भौतिक एवं वास्तविक उपकरण जिनको हम देख कर और छू कर महसूस कर सकते हैं , उनको हार्डवेयर कहते हैं । उदाहरण के लिए मॉनिटर , माउस , कीबोर्ड , हार्डडिस्क , सीडी , पेन ड्राइव एवं संचार उपकरण जैसे कि कंप्यूटर , लैपटॉप , मोबाइल फोन , टेबलेट आदि ।
- सॉफ्टवेयरः ऐसे प्रोग्राम का समूह जो संचार उपकरण को क्रियाशील बनाते हैं , उनको सॉफ्टवेयर कहते हैं । जैसे कि ऑपरेटिंग सिस्टम्स ( विंडोज- Windows , लिनक्स- Linux ) , पेंटिंग सॉफ्टवेयर , ऑफिस सॉफ्टवेयर ( ओपन आफिस.ओ.र.जी.- open office.org , M.S. Office ) , गेमिंग सॉफ्टवेयर , फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ( gimp , Photoshop ) आदि ।
कम्प्यूटर के पहले के नोट्स