Chapter – 1
(Graphics & Animation)
Topic – Computer & Its Uses
Learning to ICT Environment, Sketch, Paint & Create Digital Art
( ICT की सहायता से चित्रकारी कैसे करें )
क्या सीखेंगे ? ( LEARNING OUTCOMES )
- ICT परिवेश के बारे में मूलभूत समझ का विकास
- कंप्यूटर पर विभिन्न ब्रशों से स्केचिंग और पेंटिंग करने की विधि से परिचय
- विभिन्न रंगों को मिलाने की जानकारी Tool Used : MyPaint – 1.2.0 ICT
Computer ( कंप्यूटर ) :-
Computer ( कंप्यूटर ) एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो सूचना को store ( संगृहीत ) करके , उसके manipulation ( जोड़ – तोड़ ) में हमारी मदद करता है एवं हमारे द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार विभिन्न प्रकार के काम कर सकता है ।
हमारे दैनिक जीवन में कंप्यूटर के उपयोग :-
- आंकड़ों का जोड़ – तोड़ ( Data Manipulation processing ) एवं Storage ( संग्रह )
- शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावकारी और मनोरंजक तरीके से ज्ञान प्राप्त करना !
- हॉस्पिटल में बिमारियों का पता लगाने में और मरीजों का इलाज करने में •
- ऑफिस में सूचना का Storage ( संग्रह ) और Presentation ( प्रस्तुतीकरण )
- E – mail ( ई – मेल ) . chatting (चैटिंग) . Video conferencing ( विडियो कॉनफ्रेंसिंग ) से मित्रों , व्यावसायिक संपर्क एवं परिवार से सम्बन्ध स्थापित करना
- बैंकिंग में सुविधाजनक तरीके से मुद्रा का लेन – देन • यात्रा ( रलवे / हवाई / सड़क ) की जानकारी और टिकट बुकिंग
- मनोरंजन के लिये खेल खेलना , गाने सुनना , पिक्चर देखना
- विज्ञान के क्षेत्र में नयी खोज और तकनीकियों को जानने और समझने में
- आर्ट और डिजाईन के क्षेत्र में