Data Representation and Processing 02
MIND MAP – Question and Answers
TOOL – VUE Installer
। बहुविकल्पीय प्रश्न
1. Mind map में कितने तरह से node shape बना सकते है ?
a . 3 b . 9 c . 5 d . 12 (उत्तर – b -9)
2. Link के कितने type होते हैं ?
a . 2 b . 4 C. 6 d . 3 (उत्तर – d -3)
3. Node की shape के border की अलग – अलग तरह की shape को बदलने के लिए क्या प्रयोग करते है ?
a . Stroke b . link c . bold d . italic (उत्तर – a – Stroke )
II . रिक्त स्थान भरो –
a . Node के background colour को बदलने के लिए Fill प्रयोग करते है ।
b . Link का colour बदलने के लिये Line प्रयोग करते है ।
c . Link start arrow None और End होते है |
d . Node के Border size को बदलने के लिए 0 से 6 तक होते है ।
III . सही वाक्य के आगे सही ( √ ) तथा गलत के आगे गलत ( X ) का चिन्ह लगायें
a . Mind map के द्वारा किसी भी विषय को आसान बना सकते है । ( √ )
b . इंसान के दिमाग की तरह ही mind map होता है । ( √ )
c. हम mind map में जोड़ घटा जैसी क्रिया कर सकते हैं । ( X )
d . Line का प्रयोग link बनाने के लिए किया जाता । ( X )
e . Node Shape एक ही तरह की होती है । ( X )
प्रयोग IV . लघु उत्तरीय प्रश्न
a . Node की shape को किस प्रकार बदला जा सकता है ?
उत्तर – Node Option कि सहायता से हम किसी भी Node की shape बदल सकते है |
b . Fill Icon का क्या प्रयोग है ?
उत्तर – किसी Node के background का रंग को बदलने के लिए हम Fill Icon का प्रयोग करते है |
c . Weight Icon के द्वारा हम Node के Border Size को कैसे बदलेगें ?
उत्तर – Node के border size को बदलने के लिए हम Weight Icon के द्वारा 0 pixels से 6 pixels तक इसका मान बदल सकते है । 0 pixels ( invisible ) का border दिखाई नही देता है |