Chapter (Programming-02)
क्रिया अनुक्रम बनाना और उन पर LOGICAL OPERATIONS (तार्किक प्रक्रियाएं) करना
Tool – Turtle Art
PU और PD कमांड्स –
- टर्टल आर्ट में PU (Pen Up) को एक्सीक्यूट करते है तब टर्टल निशान छोड़ना बंद कर देता है यानि वहां कुछ नहीं बनेगा |
- इसी प्रकार जब PD (Pen Down ) को एक्सीक्यूट करते है तब टर्टल निशान छोड़ना शुरू कर देता है यानि वहां कुछ बनेगा |
(नोट – PD Block हमेशा PU Block के बाद एक्सीक्यूट किया जाता है |)
इसे समझने के लिए हम एक activity करते है –
Activity 10 : – PD Block और PU Block का प्रयोग करके dotted rectangle बनाना|

ऊपर दिए गए कोड को चलने /एक्सीक्यूट करने पर ये आउटपुट मिलता है –

(नोट – जिन बच्चों के पास घर पर कंप्यूटर है वे सभी ऊपर दी गयी activity और प्रैक्टिस को सोल्व करने की कोशिश करें )
पहले का काम