ICT Class 8 – Chapter Being Future Ready-03

I. MCQ ( बहुविकल्पीय प्रश्न )

i. इनमें से किसे AI की आवश्यकता है? (1 से अधिक विकल्प सही हो सकते हैं)

a. सब्ज़ी विक्रेता b. ऑनलाइन Film

c. ऑनलाइन Shopping d. खाना खाने के लिए

ii. एक ऐसे खेल का उदाहरण दीजिए जिसमें AI का उपयोग किया जाता है।(1 से अधिक विकल्प सही हो सकते हैं)

a, Tic-Tac-Toe b. लुकाछिपी

c. Chess d. लूडो

iii. क्या AI अपने Applications का उपयोग करके आपकी लिखावट का पता लगा सकता है और इसे editable text में बदल सकता है?

a. हाँ b. नहीं

c. शायद d. पक्का नहीं

iv. Speech Recognition पृष्ठभूमि , शोर और आवाज़ Modulation को नियत्रित नहीं कर सकती है।
a, हाँ b, नहीं
c, शायद d, पक्का नहीं

v. ________________App Artificial Intelligence का इस्तेमाल करके हमें सही रास्ता दिखाता है।


vi. Artificial Intelligence का इस्तेमाल करके आपका फ़ोन security के लिए आपके
_________और ___________ की पहचान करता है।

vii. SDG का अर्थ क्या है?
a. सस्ती विकास समूह b. संधारणीय /सतत विकास लक्ष्य
c. सस्ती विकास लक्ष्य d. सस्ती विकास वृद्धि

viii. संधार णीय विकास लक्ष्य (SDGs) कुल कितन े हैं?
a, 15 b. 16

c. 17 d. 18

ix. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संधारणीय विकास लक्ष्य (SDG) नहीं है?
a, शून्य भूखमरी b, लिगं समानता
c, सस्ती ऊर्जा d, सस्ती पर्यटन

II. Short Answer Questions

Q.1 Artificial Intelligence का जनक किसको कहा जाता है ?

Q.2 आप एक ईमेल टाइप कर रहे हैं और कुछ वाक्य अपने आप ही बनकर सामने आ रहे है, यह किस technology की वजह से हो रहा है?

Q. 3 Artificial Intelligence हमें Presentation को सुन्दर बनाने में कैसे मदद करती है ?

Q.4 ऑनलाइन शॉपिगं में Artificial Intelligence हमारी कैसे मदद करता है ?

Q.5 AI model के प्रमुख तीन domain के नाम बताओ?

Q.6 किन्हीं दो AI ethics को explain करें?

Q.7 किन्ही पाँच AI Applications के नाम बताइये।

Answer : a. AI Assistant

Q.8 अगर कोइ दुःख भरा पोस्ट या कमेंट करे तो Artificial Intelligence कैसे मदद कर सकता है ?

III. Fill in the blanks:

1.___________सभी रूपों में गरीबी को समाप्त करने का एक SDG लक्ष्य है।

2. (SDG) लक्ष्यों की संख्या ________ है।

3. एसडीजी (SDG) में _, _________ और ___________ चुनौतिया ँ शामिल हैं।

4. संधारणीय  विकास का उद्देश्य सभी लोगों की _________ आवश्यकताओं को पूरा करना है

5.___________ का अर्थ पुरुषों और महिलाओं के लिए समान अवसर है।

ICT Class 8 – Chapter Being Future Ready-03