ICT - Class 8th - Data Representation and Processing - 1

Chapter – Data Representation and Processing

Learning to work with Spreadsheets

(स्प्रेडशीट का प्रयोग सीखना)

 _____________________________________

Tool used : Spreadsheet (स्प्रेडशीट) – Microsoft Excel

Practice -3 –

गर्मी कि छुट्टियों में बोर्ड गेम खेलते समय Abeer ने 30 बार Dice फेंका , प्रत्येक समय की गिनती नीचे दिए गए table में दी गयी है ,| इस table को स्प्रेडशीट में बनाकर Bar ग्राफ कि सहायता से प्रस्तुत करें |

Roll of Dice
Face of the Dice Times
ONE 5
TWO 4
THREE 8
FOUR 2
FIVE 3
SIX 8

 

नोट – चार्ट में  निम्न  प्रकार से होना चाहिए –

 

1- चार्ट की heading Roll of Dice होनी चाहिए |

2 – X -axis का टाइटल “Face of the Dice ” और Y -axis का टाइटल “Frequency ” होना चाहिए|

3. Bar chart कि प्रस्तुति column chart से किस प्रकार भिन्न है ? नीचे दी गयी जगह में संक्षेप में लिखे |

Solution – हल

Step 1: सबसे पहले हम ऊपर दिए गए table को किसी स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर जैसे माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बनायेंगे|

Roll of Dice
Face of the Dice Times
ONE 5
TWO 4
THREE 8
FOUR 2
FIVE 3
SIX 8

 

Step 2: अब इस table को चित्र में दिखाए अनुसार कॉलम A और रो 2 के बीच में क्लेलिक करके सेलेक्ट  करेंगे |

Inserting a Chart/Graph in a Spreadsheet (स्प्रेडशीट में चार्ट/ग्राफ को इन्सर्ट करना )

Step 3: – Insert Tab पर क्लिक करें |

Step 4:  – Chart Tab में दिए गए विभिन्न चार्ट टाइप में से हम अपनी आवश्यकता अनुसार चार्ट चुनेंगे | हमें यहाँ Bar चार्ट सेलेक्ट करना है |

Step 5: – Bar पर click करने पर नीचे दिए गए ऑप्शन मिलते है, जिनमे से हमने अपनी पसंद का सबसे पहला चार्ट  Clustered Bar चुना है |

Step 6:- इस प्रकार यहाँ एक column चार्ट इन्सर्ट हो जायेगा |

 

Editing a Chart Area –

Step -1 : Heading बदलने के लिए उस पर double क्लिक करके उसे एक सही heading लिखते है , जैसे 

अपने बने हुए चार्ट को क्लिक करने पर Chart Tool हमें Design tab के ऊपर दिखाई देता है- नीचे दी हुई इमेज की तरह – 

Step -2 : Legend का विवरण बदलने के लिए डेटा ऑप्शन में से Select Data पर क्लिक करने पर नीचे दिए गए डायलॉग बॉक्स ओपन होता है –

Step -3 : X – Axis और Y -Axis का टाइटल चार्ट में लिखने के लिए हमें chart लेआउट , जो कि chart tools में 3 से दर्शाया गया है , उसे क्लिक करके हम 4 नंबर का लेआउट चुनते है |

फिर X – Axis और Y -Axis पर टाइटल लिखने के लिए उस पर double क्लिक करके एडिट करते हैं |

X – Axis और Y -Axis का टाइटल change हो गया है |

नोट –  Chart styles जो कि 4 नंबर से दर्शाया गया है का प्रयोग चार्ट के bars का रंग बदलने के लिए किया जा सकता है |

प्रश्न 3. Bar chart कि प्रस्तुति column chart से किस प्रकार भिन्न है ? नीचे दी गयी जगह में संक्षेप में लिखे |

उत्तर – जैसा कि हम देख रहे है activity 3 में हमने column चार्ट बनाया था और आज की इस प्रैक्टिस में हमने एक Bar चार्ट बनाया है, इन दोनों चार्ट को में हमें ये पता चलता है कि bar चार्ट में केटेगरी (यहाँ face of the Dice ) y-axis पर  है और उसकी values (यहाँ Frequency ) x-axis  पर दिखाई गयी है जबकि column चार्ट में में केटेगरीx-axis पर  है और उसकी values y-axis पर दिखाई  जाती है |

(नोट – जिन बच्चों के पास घर पर कंप्यूटर है वे सभी ऊपर दी गयी प्रैक्टिस को (स्प्रेडशीट) – Microsoft Excel में सोल्व करने की कोशिश करें |)

 

Content Protection by DMCA.com

 


जिन बच्चों ने पहले के नोट्स कॉपी में नहीं किये है वे सभी आज के नोट्स के साथ नीचे दिए गए लिंक से पहले का काम भी पूरा करेंगे |