ICT - Class 8th - Data Representation and Processing - 1



 

Chapter – Data Representation and Processing

Learning to work with Spreadsheets

(स्प्रेडशीट का प्रयोग सीखना)

Tool used : Spreadsheet (स्प्रेडशीट) – Microsoft Excel

Practice -5 –

मोहित ने साइंस के प्रोजेक्ट के लिए “Loudness of sound” टॉपिक का चुनाव किया , उसने यह निष्कर्ष निकाला कि :

” लाउडनेस यह दर्शाता है कि एक श्रोता को ध्वनि कितनी तेज या धीमी लगती है । आवाज की तीव्रता ध्वनि की लहरों में तीव्रता ऊर्जा की मात्रा के अनुसार निर्धारित की जाती है । तीव्रता की इकाई डेसीबेल dB ( डीबी ) है ।

” स्प्रेडशीट में डेटा enter करते वक्त उसने किसी भी order को फॉलो नहीं किया , नीचे दिए गए table को sound level के हिसाब से ascending order ( निम्न से उच्च क्रम ) में दर्शायें ।








Loudness of sound from different sources.
Source Sound level (dB)
Average factory noise 80
Aeroplanes 150
Normal conversation 60
Soft whisper 30
Large Orchestra 98
Normal breathing 10

(नोट – Activity – 5 में हमने भारत के पूर्वोतर राज्यों से सम्बंधित दिए गए आंकड़ों data को स्प्रेडशीट में टाइप करके उस  लिस्ट  को person (per Sq Km ) के हिसाब से descending आर्डर में सॉर्ट किया था , ऊपर दी गयी प्रैक्टिस को भी आप उन्ही स्टेप्स के द्वारा सोल्व करे जो हमने activity 5 में उपयोग में ली थी, यहं हमें “ascending order ( निम्न से उच्च क्रम ) में arrange करना है “  |)

अगले नोट्स में इसका हल solution दिया जायेगा 

 

 

Content Protection by DMCA.com

 



 

जिन बच्चों ने पहले के नोट्स कॉपी में नहीं किये है वे सभी आज के नोट्स के साथ नीचे दिए गए लिंक से पहले का काम भी पूरा करेंगे |