Important Short Notes For All Exams

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 6

🔰🔰Important Questions -Important REET Exam✅ ✅

 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

(1) बाल मनोविज्ञान का केन्‍द्र बिन्‍दु है।
(A) अच्‍छा शिक्षक
(B) बालक
(C) शिक्षण प्रक्रिया
(D) विद्यालय
>> बालक।

(2) अच्‍छी स्‍मृति की विशेषताऍ है।
(A) शीघ्र पुन: स्‍मरण
(B) शीघ्र पहचान
(C) अच्‍छी धारणा
(D) ये सभी
>> ये सभी।

(3) संवेग शब्‍द का शाब्दिक अर्थ है।
(A) क्रोध और भय
(B) स्‍नेह तथा प्रेम
(C) उत्‍तेजना या भावों में उथल-पुथल
(D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं
>> उत्‍तेजना या भावों में उथल-पुथल।

(4) कौशल सीखने की पहली अवस्‍था है।
(A) यथार्थता
(B) कल्‍पनाशीलता
(C) समन्‍वय
(D) अनुकरण
>> अनुकरण।

(5) मानसिक आयु के प्रत्‍यय का सर्वप्रथम प्रयोग किया।
(A) थॉर्नडाइक
(B) गिल्‍फार्ड
(C) स्‍पीयरमैन
(D) बिने-साइमन
>> बिने-साइमन।

(6) शैशवावस्‍था के लिए उत्‍तम शिक्षण विधि है।
(A) मॉण्‍टेसरी विधि
(B) खेल विधि
(C) किण्‍डरगार्टन विधि
(D) ये सभी
>> ये सभी।

(7) बाल विकास में
(A) प्रक्रिया पर बल है।
(B) वातावरण और अनुभव की भूमिका पर बल है।
(C) गर्भावस्‍था से किशोरावस्‍था तक का अध्‍ययन होता है।
(D) उपरोक्‍त सभी पर
>> गर्भावस्‍था से किशोरावस्‍था तक का अध्‍ययन होता है।

(8) ‘सर्वाधिक उपयुक्‍त जीवित रहता है’ यह सिद्धांत है।
(A) लेमार्क का
(B) हैरिसन का
(C) डार्विन का
(D) मैक्‍डूगल का
>> डार्विन का।

(9) बिने साइमन परीक्षण द्वारा मापन किया जाता है।
(A) सामान्‍य बुद्धि का
(B) विशिष्‍ट बुद्धि का
(C) अभिवृद्धि का
(D) अभिक्षमता का
>> विशिष्‍ट बुद्धि का

(10) संवेगात्‍मक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है।
(A) शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य
(B) मानसिक योग्‍यता
(C) थकान
(D) ये सभी
>> ये सभी।

(11) ‘सामाजिक प्रत्‍याशाओं के अनुरूप व्‍यवहार की योगयता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है।’ उक्‍त कथन है।
(A) हरलॉक का
(B) टी पी नन का
(C) मैक्‍डूगल का
(D) रॉस का
>> हरलॉक का।

(12) सीखने का सर्वाधिक उपयुक्‍त अर्थ है।
(A) कौशल अर्जन
(B) ज्ञानार्जन
(C) व्‍यवहार में परिमार्जन
(D) वैयक्तिक समायोजन
>> व्‍यवहार में परिमार्जन।

(13) प्राथमिक स्‍तर पर मूल्‍यों की शिक्षा देने की सर्वोत्‍तम विधि है।
(A) मूल्‍यों के महत्‍व को बताना
(B) मूल्‍यों के पालन न करने पर दण्डित करना
(C) अध्‍यापक के व्‍यवहार में मूल्‍य स्‍थापन
(D) उपरोक्‍त सभी
>> अध्‍यापक के व्‍यवहार में मूल्‍य स्‍थापन।

(14) मूल्‍यों के वर्गीकरण में सम्मिलित नहीं है।
(A) आध्‍यात्मिक मूल्‍य
(B) येन केन प्रकारण धनार्जन का मूल्‍य
(C) नैतिक मूल्‍य
(D) सांस्‍कृतिक मूल्‍य
>> येन केन प्रकारण धनार्जन का मूल्‍य।

(15) व्‍यक्तित्‍व के संगठन का स्‍वरूप है।
(A) सामाजिक-आर्थिक
(B) मनोवैज्ञानिक-शारीरिक
(C) सामाजिक-राजनीतिक
(D) मनोवैज्ञानिक-आध्‍यात्मिक
>> मनोवैज्ञानिक-शारीरिक।

(16) आत्‍मकेन्द्रित व्‍यक्ति होता है।
(A) अन्‍तर्मुखी
(B) बहिर्मुखी
(C) उभयमुखी
(D) सामाजिक निर्भर
>> अन्‍तर्मुखी

(17) अपने ऊर्जाबल को बाहर की ओर करने वाले व्‍यक्ति का प्रकार होता है।
(A) ज्ञानात्‍मक व्‍यक्तित्‍व
(B) कलात्‍मक व्‍यक्तित्‍व
(C) बहिर्मुखी व्‍यक्तित्‍व
(D) धार्मिक व्‍यक्तित्‍व
>> बहिर्मुखी व्‍यक्तित्‍व ।

(18) कक्षा 4 का एक बच्‍चा सदैव चिन्तित और कुण्ठित रहता है, आप
(A) उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे
(B) मनोचिकित्‍सक के पास ले जाऐगे
(C) स्‍वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे
(D) उसे उसके भाग्‍य पर छोड़ देगे
>> स्‍वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे

(19) भाषा विकास का सिद्धान्‍त नहीं है।
(A) अनुबंधन का सिद्धांत
(B) अनुकरण का सिद्धांत
(C) अतिरक्ति शक्ति का सिद्धांत
(D) परिपक्‍वता का सिद्धांत
>> अतिरिक्‍त शक्ति का सिद्धांत।

(20) साहचार्य के नियम है।
(A) समानता का नियम
(B) वैषम्‍य का नियम
(C) समीपता का नियम
(D) ये सभी
>> ये सभी।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 6

🔰राजस्थान इतिहास 🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪🐪


*प्रश्न -1 महाराणा कुम्भा को विषम घाटी पंचानन कौनसे ग्रन्थ मे कहा गया है?*
A रसिक प्रिया
B कीर्ति स्तम्भ
C a&b✔️✔️
D सूड प्रबंध

*प्रश्न -2 महाराणा कुम्भा द्वारा रचित “संगीत राज”कितने भागो मे विभक्त है?*LSA2016*
A पाॅच
B तीन
C सात
D नौ✔️✔️

*प्रश्न -3 “बादशाह ने मेवाङ के राणा को आपस के समझौते से अधीन किया था,न कि बल से।” ये कथन किसने कहा ?*
A कर्नल जेम्स टाॅड
जB सर टामस रो✔️✔️
C डाॅ बेनी प्रसाद
Dसर जे एन सरकार

*प्रश्न -4 निम्नलिखित में से कौनसा विद्वान कुम्भा के दरबार में नही है?*
A टिल्ला भट्ट
B मुनि सुन्दर सूरी
C मुनि जिन विजय सूरी✔️✔️
D नाथा

*प्रश्न-5 तूगा के युद्ध मे कौन पराजित हुआ है?*
A मल्हारराव होल्कार
B महादजी सिंधिया ✔️✔️
C अमीर खाॅ
D सवाई जयसिंह

*प्रश्न -6 राणा कुम्भा को राजस्थान का ‘अभिनवभरताचार्य’ कहा गया है क्योंकि?*
A संगीत प्रेमी थे✔️✔️
B लिखने के प्रेमी थे
C दुर्गा प्रेमी थे
D युद्ध प्रेमी थे

*प्रश्न -7 महाराणा प्रताप का जन्म कुम्भलगढ के किस प्रसिद्ध महल मे हुआ?*
A बादल महल✔️✔️(जूनी कचेरी)कुम्भलगढ
B गुलाब महल
C केसर विलास महल
D रामप्रसाद महल

*प्रश्न -8 राणा राजसिंह(मेवाङ) का समकालीन था?*
A अकबर
B जहांगीर
C शाहजहाॅ
D औरंगजेब✔️✔️

*प्रश्न -9 महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ग्रन्थ “संगीत राज”को कितने कोषों मे विभक्त है?*patwar2015*
A 7
B 4
C 9
D 5✔️✔️

*प्रश्न -10 हल्दीघाटी के युद्ध मे मुगलों और महाराणा के सैनिको के साथ-साथ दोनो पक्षों के जिन हाथियों ने बहुत वीरता दिखाई थी उनके नाम थे?*
A चेतक गजाला नीला
B लूणा रामप्रसाद गजमुक्त गजराज✔️✔️
C सोम समीर रामप्रसाद गजराज
D लूणा शक्ति रामप्रसाद गजराज

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 6

❇️🔰 स्पेशल REET Exam 🔰 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✅


(1) एस-ओ-किसके द्वारा प्रस्‍तावित किया गया है।
(A) वाटसन
(B) बुडवर्थ
(C) कोहलर
(D) गेस्‍टाल्‍टवादी मनोवैज्ञानिकों
>> बुडवर्थ।

(2) ध्‍यान को केन्द्रित करने की आन्‍तरिक दशा है।
(A) अवधि
(B) नवीनता
(C) रूचि
(D) आकार
>> रूचि।

(3) एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग कहलाता है।
(A) सीखने की विधियाँ
(B) सीखने में स्‍थानान्‍तरण
(C) सीखने में पठार
(D) सीखने में रूचि
>> सीखने में स्‍थानान्‍तरण।

(4) अनुभव द्वारा व्‍यवहार में परिवर्तन कहलाता है।
(A) स्‍मृति
(B) सीखना
(C) प्रेरणा
(D) चिन्‍तन
>> सीखना।

(5) सांख्यिकी में वह रेखाचित्र, जिसमें आवृत्तियों को स्‍तम्‍भों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, कहलाता है।
(A) स्‍तम्‍भाकृति
(B) आवृति बहुभुज
(C) संचयी आवृति
(D) रेखाचित्र
>> स्‍तम्‍भाकृति।

(6) विकास की किस अवस्‍था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है।
(A) बाल्‍यवस्‍था
(B) शैशवावस्‍था
(C) किशोरावस्‍था
(D) प्रौढ़ावस्‍था
>> बाल्‍यावस्‍था।

(7) शिशु का अधिकांश व्‍यवहार आधारित होता है।
(A) मूल प्रवृति पर
(B) नैतिकता पर
(C) वास्‍तविकता पर
(D) ध्‍यान
>> मूल प्रवृति पर।

(8) अन्‍तर्दृष्टि (सूझ) सीखने के सिद्धान्‍त में कोहलर ने प्रयोग किया था।
(A) कुत्‍ते पर
(B) वनमानुषों पर
(C) बिल्‍ली पर
(D) चूहों पर
>> वनमानुषों पर।

(9) यह आवश्‍यक नहीं है कि उच्‍च बुद्धि लब्धि वाले बच्‍चे …… में भी उच्‍च होंगे।
(A) सृजनशीलता
(B) अध्‍ययन
(C) विश्‍लेषण करने
(D) अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने
>> सृजनशीलता।

(10) अधिगम में ……… में प्रभाव का नियम दिया था।
(A) पावलॉव
(B) स्किनर
(C) वाटसन
(D) थॉर्नडाइक
>> थॉर्नडाइक।

(11) निम्‍न में से किस विधि का उपयोग स्‍मृति के मापन के लिए किया जाता है।
(A) प्रत्‍याहान विधि
(B) तार्किक विधि
(C) पहचान विधि
(D) पुन: सीखना विधि
>> तार्किक विधि।

(12) प्रासंगिक अन्‍तर्बोध परीक्षण (T.A.T) का विकास ……. द्वारा किया गया था।
(A) सायमण्‍ड
(B) होल्‍ट्जमैन
(C) मरे
(D) बैलक
>> मरे।

(13) मनोविज्ञान का शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान है।
(A) विषय केन्द्रित शिक्षा
(B) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा
(C) क्रिया केन्द्रित शिक्षा
(D) बाल केन्द्रित शिक्षा
>> बाल केन्द्रित शिक्षा।

(14) निम्‍नलिखित में से कौन सा वृद्धि और विकास के सिद्धांतों से संबंधित नहीं है।
(A) निरन्‍तरता का सिद्धांत
(B) वर्गीकरण का सिद्धांत
(C) समन्‍वय का सिद्धांत
(D) वैयक्तिकता का सिद्धांत
>> वर्गीकरण का सिद्धांत।

(15) कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्‍तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है।
(A) प्रभाव का नियम
(B) सादृश्‍यता का नियम
(C) तत्‍परता का नियम
(D) साहचर्य का नियम
>> तत्‍परता का नियम।

(16) संप्रत्‍यय निर्माण का प्रथम सोपान है।
(A) सामान्‍यीकरण
(B) विभेदीकरण
(C) प्रत्‍यक्षीकरण
(D) पृथक्‍करण
>> प्रत्‍यक्षीकरण।

(17) प्रेक्षणात्‍मक अधिगम सम्‍प्रत्‍यय …….. द्वारा दिया गया था।
(A) टोलमैन
(B) बैण्‍डूरा
(C) थॉर्नडाइक
(D) कोहलर
>> बैण्‍डूरा।

(18) उदाहरण, निरीक्षण विश्‍लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण निम्‍नलिखित में से किस विधि के सोपान है।
(A) निगमन विधि
(B) आगमन विधि
(C) अन्‍तर्दर्शन विधि
(D) बहिर्दर्शन विधि
>> आगमन विधि।

(19) अवधान के आन्‍तरिक अथवा व्‍यक्तिनिष्‍ठ निर्धारक है।
(A) रूचि, लक्ष्‍य, अभिवृति
(B) उद्दीपक, वस्‍तु, प्रविधि
(C) प्रकाश, ध्‍वनि, गंध
(D) पुरस्‍कार, दण्‍ड, प्रोत्‍साहन
>> रूचि, लक्ष्‍य, अभिवृति।

(20) बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र है।
(A) केवल शैशवावस्‍था की विशेषताओं का अध्‍ययन
(B) केवल गर्भावस्‍था की विशषताओं का अध्‍ययन
(C) केवल बाल्‍यावस्‍था की विशेषताओं का अध्‍ययन
(D) गर्भावस्‍था से किशोरावस्‍था की विशेषताओं का अध्‍ययन
>> गर्भावस्‍था से किशोरावस्‍था की विशेषताओं का अध्‍ययन।


सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 6

❇️❇️ राजस्थान में कौशल प्रशिक्षण की तीन योजनाएं ( समर्थ , सक्षम , राजक्विक ) शुरू 🔰❇️ 



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

🔸 शुरूवात – 03 फ़रवरी 2021 से

🔶 यह राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा शुरू की गयी है।

🔷 इन तीनों योजनाओं के माध्यम से प्रतिवर्ष 01 लाख युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा।

🔳 ये योजनाएं निम्नलिखित है:-

🟨 समर्थ योजना

🔹 टैग लाइन : समर्थ कौशल से आत्मनिर्भर

🔹 यह प्रदेश की महिलाओं , विशेष वर्गों , हाशिये पर मौजूद परिवारों को आजीविका अर्जन के लिए सक्षम बनाने हेतु शुरू किया गया है ।


🟧 सक्षम योजना

🔸 टैग लाइन :- सक्षम युवा , सक्षम राजस्थान

🔸 यह स्वरोजगार आधारित कौशल शिक्षा महाअभियान है।

🔸 इसमें प्रदेश के युवाओं व महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार हेतु तैयार किया जायेगा।

🟥 राजक्विक कार्यक्रम

🔹 यह रोजगार आधारित जन कौशल विकास कार्यक्रमहै।

🔸 इसमें बेरोजगार युवाओं को बाजार-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

🔳 Note :-

🔹 यह सभी योजना व कार्य्रक्रम का 100% राज्य सरकार से वित्त पोषित होगी।

🔸 इन सभी में आयु सीमा न्यूनतम 15 वर्ष से 45 वर्ष होगी।


सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण शोर्ट नोट्स – भाग – 6

🔘 🖥 कप्यूटर : सामान्य ज्ञान 🖥🔘

================================

🔷 कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।
🔷आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
🔷कलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
🔷भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।
🔷सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।
🔷भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।
🔷इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।
🔷कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।
🔷भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।
🔷कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।
🔷IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।
🔷IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।
🔷WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।
🔷LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।
🔷WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।
🔷RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।
🔷ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।
🔷CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।
🔷VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।
🔷HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।
🔷HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।
🔷ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।
🔷CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।
🔷CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।
🔷COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।
🔷DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।
🔷E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।
🔷FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।
🔷कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।
🔷मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।
🔷सटैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।
🔷चम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।
🔷बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।
🔷फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।
🔷कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।
🔷आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।
🔷कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।
🔷मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।
🔷कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।
🔷कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।
🔷कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।
🔷हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।
🔺 8 बिट = 1 बाइट
🔺 1024 बाइट = 1 किलो बाइट
🔺 1024 किलो बाइट = 1 MB
🔺 1024 MB = 1 GB
🔷 IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।
🔷कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।
🔷कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।
🔷DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।
🔷माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।
🔷परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।
🔷इटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।
🔷उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।
🔷अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।
🔷परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।
🔷उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।
🔷उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।
🔷फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।
🔷मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।
🔷हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।
🔷कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड
🔷असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है

 

© Copyright 2020 at WWW.SARKARIALLEXAMS.IN    

Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.