You are currently viewing Ind Vs Afg 1st T20, Rahul Dravid Press Conference Live Updates India Vs Afghanistan T20 Series Rohit Sharma – Amar Ujala Hindi News Live

IND vs AFG 1st T20, Rahul Dravid Press Conference Live updates India vs Afghanistan T20 Series Rohit Sharma

राहुल द्रविड़
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बातचीत की।

विराट कोहली पहला टी20 नहीं खेलेंगे

द्रविड़ ने इस दौरान यह कहा है कि विराट कोहली मोहाली में होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। कोच ने कहा कि विराट ने निजी कारणों से पहला टी20 नहीं खेलने का फैसला किया है। वह दूसरे और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। द्रविड़ ने यह भी कहा कि इस सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करती दिखेगी।

रोहित-यशस्वी करेंगे ओपनिंग

रोहित और यशस्वी की ओपनिंग जोड़ी से यह साफ है कि टीम मैनेजमेंट इन दोनों को विश्व कप के प्लान में शामिल कर रहा है और शुभमन गिल फिलहाल प्लान में नहीं हैं। शुभमन का इस फॉर्मेट में हाल फिलहाल में फॉर्म भी खराब रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह कुछ खास नहीं कर सके थे। 

14 महीने बाद भारतीय टीम में विराट-रोहित की वापसी

टी20 विश्व कप 2022 के बाद विराट और रोहित पहली बार किसी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। दोनों की करीब 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। ऐसे में इन दोनों के जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 11 जनवरी को मोहाली में, दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा टी20 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर चुनी जाएगी टीम

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत को केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है और ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों का प्रदर्शन विश्व कप के लिए टीम चयन में अहम भूमिका निभाएगा। 

ईशान और श्रेयस को लेकर कही यह बात

भारत के मुख्य कोच ने यह भी बताया कि ईशान किशन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयन के लिए अनुपलब्ध थे। यही वजह है कि वह स्क्वॉड में नहीं हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि श्रेयस अय्यर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से इसलिए बाहर हैं क्योंकि बीसीसीआई ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी। हालांकि, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अफवाहों को खारिज कर दिया है। द्रविड़ ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर को टीम में कई बल्लेबाज होने के कारण जगह नहीं मिली। कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। ये फर्जी खबरें हैं।

#Ind #Afg #1st #T20 #Rahul #Dravid #Press #Conference #Live #Updates #India #Afghanistan #T20 #Series #Rohit #Sharma #Amar #Ujala #Hindi #News #Live