भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पांच ओवर में 78 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने 80 रन बनाकर मैच जीत लिया। 15 ओवर के बाद जहां भारत ने तीन विकेट गंवाकर 143 रन बनाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 145 रन बनाए थे। मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर थे। इन दोनों ने शानदार साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
#Ind #Aus #3rd #T20ईशन #और #सरय #क #खरब #फलडग #स #हर #भरत #मकसवल #न #शतक #लगकर #क #रहत #क #बरबर #Ind #Aus #3rd #T20 #Highlights #Poor #Fielding #Ishan #Kishan #Suryakumar #Cost #India #Match #Maxwell #Records