You are currently viewing Ind Vs Aus Live Score:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को लगा दूसरा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल आउट – Ind Vs Aus T20 Live Score: India Vs Australia T20 Today Match Scorecard Ball By Ball Updates

09:05 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: भारत की खराब शुरुआत

209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 22 रन पर उसके दो विकेट गिर गए। ऋतुराज गायकवाड़ पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए। वह एक भी गेंद का सामना नहीं कर सके और शून्य पर पवेलियन लौट गए। उनके बाद यशस्वी जायसवाल भी आउट गए। यशस्वी तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौटे। मैथ्यू शॉर्ट की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लिया। भारत ने तीन ओवर में दो विकेट पर 25 रन बना लिए हैं। ईशान किशन दो और सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर नाबाद हैं।

08:41 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को मिला मुश्किल लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को 209 रन का बड़ा लक्ष्य दिया है। उसने 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंगलिश ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 50 गेंद पर 110 रन बनाए। इस दौरान 11 चौके और आठ छक्के लगाए। इंगलिश ने 220.00 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी भी की। स्मिथ ने 52 रन का पारी खेली। टिम डेविड ने नाबाद 19 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट 13 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद सात रन बनाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिए।

08:21 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: इंगलिश शतक लगाकर आउट

जोश इंगलिश ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 17वें ओवर में अर्शदीप सिंह की चौथी गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। इंगलिश इसके कुछ ही देर बाद पवेलियन लौट गए। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। इंगलिश 50 गेंद पर 110 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाए। इंगलिश ने 220 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

08:11 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता स्टीव स्मिथ के रूप में मिली। वह 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हो गए। स्मिथ ने 41 गेंद पर 52 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाए। स्मिथ ने जोश इंगलिश के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की।

07:52 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: जोश इंगलिश ने लगाया अर्धशतक

जोश इंगलिश ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 12वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर छक्का लगाकर 50 रन का आंकड़ा पार किया। ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में एक विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। इंगलिश 32 गेंद पर 63 और स्मिथ 29 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं।

07:44 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83/1

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। उसने एक विकेट पर 83 रन बना लिए हैं। जोश इंगलिश 25 गेंद पर 44 और स्टीव स्मिथ 24 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर ली है।

07:21 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा। रवि बिश्नोई ने ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया। शॉर्ट 11 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद जोश इंगलिश क्रीज पर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पांच ओवर में एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 16 और इंगलिश चार रन बनाकर नाबाद हैं।

07:00 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ मैथ्यू शॉर्ट ओपनिंग करने आए हैं। भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत अर्शदीप सिंह ने की।

06:41 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।

06:33 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की टीम करेगी बल्लेबाजी

भारत के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। सूर्यकुमार ने बताया कि शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और आवेश खान नहीं खेल रहे हैं।

06:06 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, शॉन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।

05:41 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: युवा खिलाड़ियों पर नजर

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत के युवा खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाना चाहेंगे। भारत की मौजूदा टीम में अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी जगह टीम इंडिया में पक्की नहीं है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी टी20 टीम में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अगले विश्व कप की टीम के लिए दावा मजबूत करना चाहेंगे। अगले साल जून के महीने में टी20 विश्व कप होना है। इस टूर्नामेंट के लिहाज से दोनों टीमों की तैयारी इसी सीरीज से शुरू होगी।

05:22 PM, 23-Nov-2023

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को लगा दूसरा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल आउट

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद नई शुरुआत करने पर है। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे। 

#Ind #Aus #Live #Scoreऑसटरलय #क #खलफ #भरत #क #लग #दसर #झटक #ऋतरज #गयकवड #और #यशसव #जयसवल #आउट #Ind #Aus #T20 #Live #Score #India #Australia #T20 #Today #Match #Scorecard #Ball #Ball #Updates