You are currently viewing Ind Vs Eng Jasprit Bumrah Released From Squad For 4th Test Against England – Amar Ujala Hindi News Live

ind vs eng Jasprit Bumrah released from squad for 4th Test against england

केएल राहुल-जसप्रीत बुमराह
– फोटो : BCCI

विस्तार


भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रांची में 23 फरवरी से होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी चौथे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने दी। 

बीसीसीआई ने बताया कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से बोर्ड ने उन्हें चौथे टेस्ट में आराम देने का फैसला किया है। वहीं, केल राहुल भी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि स्टार क्रिकेटर की पांचवें टेस्ट में वापसी उनकी फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद तय होगी। बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें तीसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। 

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के नाम

बुमराह फिलहाल इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 80 से अधिक ओवर फेंके हैं। 45 रन देकर छह विकेट उनका इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। मोहम्मद सिराज को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टीम मैनेजमेंट ने बुमराह के विकल्प के तौर पर किसी को टीम में शामिल करेगा या नहीं।

भारत ने जीते दो टेस्ट

राजकोट टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और विशाखापत्तनम और राजकोट में लगातार दो मुकाबले जीते। अब अगला टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलते नजर नहीं आएंगे। 

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

 


#Ind #Eng #Jasprit #Bumrah #Released #Squad #4th #Test #England #Amar #Ujala #Hindi #News #Live