प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे
– फोटो : X/@narendramodi
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर है। पहले दिन शुक्रवार को पीएम मोदी और उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग टोबगे की मौजूदगी पर समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान ऊर्जा, व्यापार, डिजिटल संपर्क, अंतरिक्ष और कृषि के क्षेत्र में कई एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। साथ ही दोनों देशों के बीच रेल संपर्क संबंधी समझौते को भी अंतिम रूप दिया गया है।
कई क्षेत्रों में एमओयू हस्ताक्षर किए गए- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री टोबगे को धन्यवाद दिया। बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, पर्यावरण और वानिकी तथा पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति बनाई। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और भूटान के बीच दीर्घकालिक और अनूठे संबंध हैं।
#WATCH | Thimphu: Prime Minister Narendra Modi and former Bhutan King Jigme Singye Wangchuck hold a bilateral meeting. pic.twitter.com/HNTtXOGqot
— ANI (@ANI) March 22, 2024
‘भारत-भूटान के बीच रेल संपर्क को लेकर सहमति’
इसके अलावा, दोनों पक्ष भारत और भूटान के बीच रेल संपर्क को लेकर सहमति जता चुके हैं और इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। बयान में कहा गया है कि समझौता ज्ञापन में भारत और भूटान के बीच दो प्रस्तावित रेल संपर्क का प्रावधान किया गया है, जिसमें कोकराझार-गेलेफू रेल संपर्क और बनारहाट-समत्से रेल संपर्क और उनके कार्यान्वयन के तौर-तरीके शामिल हैं। ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण उपायों के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा विकसित ‘स्टार लेबलिंग’ कार्यक्रम को बढ़ावा देकर घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने में भूटान की सहायता करना है।
In Bhutan, held productive talks with PM @tsheringtobgay. We reviewed the complete range of India-Bhutan friendship, and agreed to boost our developmental partnership as well as deepen cultural linkages. pic.twitter.com/hWNyfSGK9u
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024
गौरतलब है कि भूटान के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। मैं इस महान भूमि में सभी भारतीयों की ओर से इस सम्मान को स्वीकार करता हूं। भूटान और दिए गए सम्मान का दिल से धन्यवाद करता हूं।
#India #Bhutan #Signed #Mous #Agreed #Increase #Rail #Connectivity #Countries #Amar #Ujala #Hindi #News #Live