You are currently viewing Instructions Of Dausa District Transport Officer Get High Security Registration Plates Installed On Vehicles – Amar Ujala Hindi News Live

Instructions of Dausa District Transport Officer get high security registration plates installed on vehicles

जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीना ने दिए निर्देश।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दौसा जिला परिवहन अधिकारी पीआर मीना ने एक अप्रैल 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट ( एचएसआरपी) लगवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोग जल्द से जल्द ऐसे वाहनों पर नंबर प्लेट लगवा लें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

पीआर मीणा ने बताया कि ऐसे वाहन जिनके पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक एक या दो है, उनकी उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाने की समय सीमा 29 फरवरी 2024 है। वहीं, जिन वाहनों के पंजीयन क्रमांक का अंतिम अंक तीन अथावा चार है, उनकी उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाने की समय सीमा 31 मार्च 2024 है।

पांच और छह अंक वाले वाहनों की उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाने की समय सीमा 30 अप्रैल, सात और आठ वाले वाहनों की 31 मई और नो अथावा शून्य अंक वाले वाहनों की  उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट लगाने की समय सीमा 30 जून है।  निर्धारित समय अवधि के बाद वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट नहीं लगी पाए जाने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ  नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

#Instructions #Dausa #District #Transport #Officer #High #Security #Registration #Plates #Installed #Vehicles #Amar #Ujala #Hindi #News #Live