You are currently viewing Ipl 2024: Good News For Mumbai Indians, World Number-1 T20 Batsman Suryakumar Yadav Will Join Team Soon – Amar Ujala Hindi News Live

IPL 2024: Good news for Mumbai Indians, world number-1 T20 batsman Suryakumar Yadav will join team soon

सूर्यकुमार यादव
– फोटो : IPL

विस्तार


हार की हैट्रिक लगाने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी की तारीख सामने आ गई है। उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने फिट घोषित कर दिया है और वह जल्द ही इस सीजन अपना पहला मैच खेलते दिखेंगे। सूर्या ने एनसीए में लगभग हर तरह के फिटनेस टेस्ट को पास किया। उनकी वापसी से मुंबई की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी, जो अब तक एक मैच (सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ) को छोड़कर किसी मैच में नहीं चल पाई है। 

#Ipl #Good #News #Mumbai #Indians #World #Number1 #T20 #Batsman #Suryakumar #Yadav #Join #Team #Amar #Ujala #Hindi #News #Live