मयंक यादव
– फोटो : IPL
विस्तार
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शनिवार को मयंक यादव ने आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया। 21 वर्षीय गेंदबाज ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर नांद्रे बर्गर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मयंक ने अपनी घातक गेंदबाजी से पंजाब किंग्स के दिग्गज बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
दिल्ली के इस गेंदबाज ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी। इससे पहले नांद्रे बर्गर ने 153 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। अब यादव ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी ने लखनऊ को इस मुकाबले में वापसी दिलाई। इस मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
View this post on Instagram
मयंक को मिले तीन विकेट
पंजाब के खिलाफ अपने चोर आवरों के स्पेल में मयंक को तीन सफलताएं मिली। उन्होंने सबसे पहले जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा। इसके बाद तेज गेंदबाज ने प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 6.75 के इकॉनमी रेट से 27 रन खर्च किए। इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज ने कुल 18 गेंदें 148 किमी से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी। उनकी इस घातक गेंदबाजी ने मैच का पासा पलट दिया और मुकाबला लखनऊ के पक्ष में चला गया। लखनऊ ने मयंक को आईपीएल 2022 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा।
लखनऊ को मिली पहली जीत
आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हरा दिया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में क्विंटन डिकॉक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवा ब में पंजाब किंग्स ने दमदार शुरुआत की लेकिन टीम जीत हासिल करने से चूक गई। पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर सिर्फ 177 रन बनाए। पंजाब के लिए शिखर धवन ने 70 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, लखनऊ के लिए मयंक यादव ने तीन विकेट चटकाए। यह इस सीजन में लखनऊ की पहली जीत है।
#Ipl #Mayank #Bowled #Fastest #Ball #Season #Debut #Match #Lsg #Pbks #Speed #Reached #Amar #Ujala #Hindi #News #Live