Antony Blinken
– फोटो : Social Media
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 18,000 लोगों की मौत हो चुकी है। युद्ध में फलस्तीनी लोगों के जीवन पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका का कहना है कि इस्राइल को फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए अधिक प्रयास करने होंगे। बता दें, इस्राइली टैंक रविवार को दक्षिणी गाजा में घुस चुके हैं। बता दें, दो दिन पहले ही अमेरिकी ने सुरक्षा परिषद में युद्धविराम के प्रस्ताव के खिलाफ वीटो कर दिया था।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को एक मीडिया कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि हमास और इस्राइल के युद्ध के बीच सबसे बड़ा विषय नागरिकों की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि इस्राइल को गाजा के नागरिकों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना होगा। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि जिन लोगों को असल में मानवीय सहायता की आवश्यकता है उन लोगों तक सहायता पहुंच सके। हमें यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि सभी सैन्य अभियान नागरिकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बनाए जाएं। नागरिक सुरक्षा का इरादा तो इस्राइल का भी है लेकिन नतीजे नहीं आ रहे हैं।
49,500 लोग अब तक घायल
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस्राइली सेना एक रात में दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के बीच में पहुंच गई तो वहीं युद्ध विमानों ने शहर के पश्चिमी इलाकों में जमकर बम बरसाए। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अब तक 18 हजार फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं 49,500 लोग अब तक घायल हुए हैं। हजारों लोग तो लापता है और कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। इसके अलावा, पेंटागन का कहना है कि बाइडन प्रशासन ने कांग्रेस की समीक्षा के बिना ही इस्राइल को लगभग 14 हजार टैंक गोलों की बिक्री की।
हमास ने इस्राइल को दी चेतावनी
युद्ध के बीच हमास ने इस्राइल को चेतावनी दी कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक कोई भी बंधक गाजा से जीवित बाहर नहीं जा सकता। हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा कि न तो फासीवादी दुश्मन, न तो उसका अहंकारी नेतृत्व और न ही उसके समर्थक अपने बंधकों को आदान-प्रदान और मांगों को पूरा किए बिना जीवित ले जा सकते हैं। बता दें, इस्राइल का कहना है कि फलस्तीन में 137 बंदी बचे हैं। अब ओबैदा का कहना है कि हमास इस्राइली सेना से लड़ेगी। हमारे पास लड़ने के अलावा कोई और विकल्प ही नहीं है।
#Israel #Warसनय #अभयन #नगरक #क #सरकष #क #मददनजर #रखत #हए #चलए #एटन #बलकन #न #जहर #क #चत #Antony #Blinken #Expressed #Concern #Lives #Palestinian #People