You are currently viewing Jaipur Crime: Department Busy In Saving Ci’s Family In Case Of Murder Of Youth, Accused Son Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

Jaipur Crime: Department busy in saving CI's family in case of murder of youth, accused son arrested

घटना का सीसीटीवी फुटेज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


करणी विहार थाना क्षेत्र में बल्ले से पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में कमिश्नरेट पुलिस आरोपी के परिवार को बचा रही है। आरोपी के पिता सीआई हैं और मुख्यमंत्री के यहां तैनात हैं। युवक को बल्ले से मारने और उसे अस्पताल ले जाने तक परिवार के सदस्यों ने आरोपी क्षितिज का साथ दिया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस उन पर कार्रवाई करने से बच रही है। पुलिस ने क्षितिज के अलावा किसी को इस मामले में सहआरोपी नहीं बनाया है।

थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी क्षितिज को अरेस्ट कर पूछताछ करके क्षितिज और मृतक के बीच क्या विवाद रहा, इसकी जानकारी ली जा रही है। वहीं अगर आरोपी के परिवार की इस मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे प्रकरण के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

मामले के अनुसार मृतक मोहनलाल सिंधी (35) पुत्र मुन्नालाल जगदंबा नगर, करणी विहार में अपनी मां और छोटी बहन के साथ पिछले दस सालों से रह रहा था। उसकी बड़ी बहन कामिनी भी पति की मौत के बाद से मोहनलाल के घर के पास ही रहती है। दशहरा मैदान में सब्जी का ठेला लगाने वाले मृतक मोहन के परिवारजनों को उसके साथ मारपीट करने और उसे अस्पताल ले जाने की घटना का पता अगले दिन लगा, जब मृतक की बहन कॉलोनी में दूध लेने गई।

जानकारी मिलने के बाद जब मृतक की बहन उसे ढूंढते हुए सीआई के घर पहुंची तो यहां पर आरोपी के पिता ने उसे धमकाया और उनकी पत्नी ने अस्पताल में जाकर भाई को ढूंढने की बात कही। मृतक की बहन कामिनी का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें सीआई पिता के सामने ही उनके बेटे ने बल्ले से मारकर मेरे भाई मोहन की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी के परिवार ने भी उसका साथ देते हुए शव को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी में डालकर सहयोग किया। 

बताया जा रहा है कि मोहन मंगलवार रात करीब 9:30 बजे घर से महज 400 मीटर दूर पार्क में घूमने गया था। स्कूटी घर में पार्क करने के लिए आने के दौरान क्षितिज से उसकी कहासुनी हो गई और इसके बाद क्षितिज ने गुस्से में बैट से मोहन पर हमला कर दिया।

#Jaipur #Crime #Department #Busy #Saving #Cis #Family #Case #Murder #Youth #Accused #Son #Arrested #Amar #Ujala #Hindi #News #Live