राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चुनावों में बढ़ते प्रचार-प्रसार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दीवानगी का आलम यह है कि एक परिवार ने 23 अप्रैल को परिवार में होने वाली शादी के कार्ड पर पीएम मोदी की फोटो के साथ ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा लिखवाया है।
जयपुर के माधोपुरा गांव में 23 अप्रैल को हंसमुख संग बीना की शादी होनी है, लेकिन उससे पहले उनकी शादी का कार्ड चर्चाओं में है। कुडाया परिवार के इस स्नेह भरे निमंत्रण में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का स्लोगन लिखा है। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी लिखवाया गया है साथ ही कार्ड में भव्य अयोध्या रामलला मंदिर भी छपा है। परिवार द्वारा प्रचार के इस अनूठे तरीके की हर तरफ चर्चा है।
दूल्हे के भाई विनोद कुडाया ने बताया कि उनका परिवार पीएम मोदी से इतना प्रभावित है कि परिवार ने काफी समय पहले एक निर्णय लिया था कि जब भी प्रदेश में लोकसभा चुनाव होंगे तब एक सदस्य की शादी जरूर करेंगे। इसी के चलते परिवार में एक शादी तय की गई और कार्ड पर भव्य राम मंदिर के साथ अबकी बार 400 पार का नारा छपवाया है।
प्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है और उसी दिन वर-वधू का लग्न और प्रतिभोज कार्यक्रम है। इसके चार दिन बाद बीना के साथ हंसमुख सात फेरे लेंगे। इससे पहले बांटे रहे शादी के कार्ड के साथ रिश्तेदारों से भाजपा को वोट देने की अपील भी की जा रही है।
#Jaipur #News #Craze #Modi #Supporters #Wedding #Cards #Printed #Photos #Crossed #Time #Amar #Ujala #Hindi #News #Live