You are currently viewing Jamia Millia Islamia Date Of Entrance Examinations For 12 Pg Programs Changed – Amar Ujala Hindi News Live

Jamia Millia Islamia Date of entrance examinations for 12 PG programs changed

जामिया मिल्लिया इस्लामिया
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने लोकसभा चुनावों के चलते स्नातकोत्तर के 12 प्रोग्राम की दाखिला प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव कर दिया है। पहले परीक्षाएं मई में होनी थीं, लेकिन नए शेड्यूल के मुताबिक अब दाखिला प्रवेश परीक्षाएं जून में होंगी। इसमें एमए इकोनॉमिक्स, एमए एप्लाइड साइकोलॉजी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (रैगुलर एंड सेल्फ फाइनेंस), एमबीए सेल्फ फाइनेंस (रेगुलर एंड सेल्फ फाइनेंस), बीएड, एमए ह्नूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमए अरेबिक, एमए सोशल वर्क, एमए इंग्लिश, बीएससी एरोनोटिक्स, एमसीए और एमए हिस्ट्री आदि विषयों की दाखिला प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले छात्र ध्यान दें। परीक्षा नियंत्रक विभाग ने लोकसभा चुनावों के कारण 12 स्नातकोत्तर प्रोग्राम की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में छात्रों के नाम पब्लिक नोटिस भी जारी किया है। जामिया ने 24, 25 और 26 मई को होने वाली दाखिला प्रवेश परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। नई तिथि के तहत नौ, 10 और 11 जून को परीक्षाएं होंगी।

इसमें एमए इकोनॉमिक्स, एमए एप्लाइड साइकोलॉजी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (रेगुलर एंड सेल्फ फाइनेंस), एमबीए सेल्फ फाइनेंस (रेगुलर एंड सेल्फ फाइनेंस) प्रोग्राम में दाखिला प्रवेश परीक्षा अब नौ जून (सुबह साढ़े नौ से 11 बजे, साढ़े 11 से दोपहर एक बजे, दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे के बीच) को आयोजित होगी, जबकि बीएड, एमए ह्नूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, एमए अरेबिक प्रोग्राम की परीक्षा अब 10 जून (सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे, दोपहर ढाई बजे से चार बजे के बीच) को आयोजित होगी।

वहीं, एमए सोशल वर्क, एमए इंग्लिश, बीएससी एरोनोटिक्स, एमसीए और एमए हिस्ट्री सुबह साढ़े नौ से 11 बजे, साढ़े 11 से दोपहर एक बजे, दोपहर ढाई बजे से चार बजे के बीच आयोजित होगी। छात्र अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर जांच कर सकते हैं।

#Jamia #Millia #Islamia #Date #Entrance #Examinations #Programs #Changed #Amar #Ujala #Hindi #News #Live