
हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा (फाइल)
– फोटो : amar ujala
विस्तार
झारखंड के जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है। ताजा घटनाक्रम में पूर्व सीएम के करीबी भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया है। जमीन घोटाला मामले में जारी कार्रवाई के बीच भानु प्रताप प्रसाद को भ्रष्टाचार निवारण कानून (पीएमएलए) की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भानु की रिमांड पर सुनवाई 5 फरवरी को होगी। बता दें कि हेमंत सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहले ही ईडी की गिरफ्त में हैं। उन्हें पद से इस्तीफा भी देना पड़ा।
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन से जुड़ा मामला अलग, पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
भानु प्रताप प्रसाद के मामले में आई रिपोर्ट के मुताबिक ईडी के अनुरोध पर प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया। केंद्रीय जांच एजेंसी- प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें राजधानी रांची की एक अदालत में पेश किया। खबरों के मुताबिक भानु को जमीन घोटाले के एक मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बार गिरफ्तारी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में हुई है।
सरकार में शामिल पार्टियों ने CBI-ईडी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया
गौरतलब है कि झारखंड में सत्ताधारी पार्टी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और गठबंधन सरकार में सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस ने, केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों को डराने और उन्हें दबाने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। सीएम हेमंत सोरेन को कार्रवाई के कारण इस्तीफा देना पड़ा है। अब JMM और गठबंधन सहयोगियों ने हेमंत के करीबी चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है।
झारखंड के राज्यपाल का सख्त रूख; कहा- सीएम हेमंत को देने ही होंगे सवालों के जवाब
झारखंड से जुड़े इस पूरे प्रकरण में प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख का रूख जानना भी अहम है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि कोई भी शख्स कानून से परे नहीं जा सकता। उन्होंने जमीन घोटाला मामले में ईडी की जांच से जुड़े एक सवाल पर कहा कि आज नहीं तो कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तमाम सवालों के जवाब देने पड़ेंगे। हेमंत के इस्तीफे से पहले राष्ट्रपति शासन की कयासबाजी से जुड़े सवाल पर राज्यपाल ने कहा था कि राजभवन पूरे हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है।
#Jharkhand #Land #Scam #Hemant #Soren #Aide #Bhanu #Pratap #Prasad #Arrest #Pmla #Amar #Ujala #Hindi #News #Live