Railway News: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी 10 फरवरी से जोधपुर से जोधपुर-साबरमती-जोधपुर तथा 12 फरवरी से साबरमती से साबरमती-जैलसमेर-साबरमती रेलसेवाएं एलएचबी रैक से संचालित होगी।

LHB रैक से संचालित होगी जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पीआरओ के अनुसार गाड़ी संख्या 20485/20486, जोधपुर-सारबमती-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जोधपुर से दिनांक से 10.02.24 से एवं साबरमती से दिनांक 12.02.24 से एलएचबी कोच से संचालित होगी।
कुल 20 डिब्बें होंगे
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा साबरमती दिनांक से 10.02.24 से एवं जैसलमेर से दिनांक 11.02.24 से एलएचबी कोच से संचालित होगी। परिवर्तन के बाद इन रेल सेवाओं में एलएचबी रैक के 01 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी एवं 2 पॉवरकार श्रेणी सहित कुल 20 डिब्बें होगें।
#Jodhpursabarmatijodhpur #Express #Operate #Lhb #Rack #February #Amar #Ujala #Hindi #News #Live