इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप मध्य प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। एमपी में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने है और इसकों लेकर आप ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को केजरीवाल ने सतना में सीएम शिवराज पर निशाना साधा। यहां उन्होंने कहा मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एक मामा है। उसने अपने भांजे-भांजियों को धोखा दिया है।
केजरीवाल ने कहा उस पर भरोसा मत करना। अब तुम्हारा चाचा आ गया है। अपने चाचा पर भरोसा दिखाओ। केजरीवाल ने कहा मैं स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनवाऊंगा और मध्य प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दूंगा।
आपको बता दें की केजरीवाल ने एमपी में फ्री बिजली, फ्री इलाज और बच्चों को दिल्ली जैसी शिक्षा समेत 10 गारंटियां दीं है। इस मौके पर उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेे। बता दें की इस साल चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने ेहै और आप राजस्थान और एमपी में अपने उम्मीदवार उतार रही है।
pc- news24hindi
#Kejriwal #कजरवल #न #शवरज #सह #पर #सध #नशन #एमप #म #सरकर #बनन #पर #दलल #जस #यजनओ #क #द #गरट