12:57 AM, 14-Feb-2024
रात को भी जारी है जांच
किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर दिल्ली पुलिस रात को भी मुस्तैदी के साथ जांच पड़ताल में जुटी है। किसानों का कहना है कि वे दिल्ली की तरफ बढ़ते रहेंगे।
#WATCH | Delhi: Police conduct security checks as the farmers have announced to continue to march towards the National Capital.
(Visuals from Rajinder Nagar) pic.twitter.com/beKB6VOmOa
— ANI (@ANI) February 13, 2024
08:03 PM, 13-Feb-2024
डीएनडी पर लगा भीषण जाम
#WATCH | Heavy traffic snarl seen on Delhi-Noida-Delhi (DND) flyway, as vehicles commute from Delhi to Noida amid heavily guarded Delhi borders in view of farmers’ protest. pic.twitter.com/eGStNsBY1u
— ANI (@ANI) February 13, 2024
06:42 PM, 13-Feb-2024
टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
#WATCH | Drone visuals show the security arrangements at Tikri Border, in view of the farmers’ protest. pic.twitter.com/Ck5Iy5rcPM
— ANI (@ANI) February 13, 2024
05:13 PM, 13-Feb-2024
किसानों के दिल्ली कूच का भाकियू नेता राकेश टिकैत ने किया समर्थन
बंगलुरु पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि एमएसपी पर कानून, स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू करने और कर्ज माफी की मांग से सभी किसान चिंतित हैं। किसानों ने इन मुद्दों को लेकर दिल्ली कूच किया है, जिसका वो समर्थन करते हैं। साथ ही उन्होंने इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि कई किसान संघ हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं। अगर सरकार दिल्ली की ओर मार्च कर रहे इन किसानों के लिए कोई समस्या खड़ी करती है तो वे भी इससे दूर नहीं रहेंगे। साथ ही कहा कि लागत में वृद्धि के अनुरूप उपज की कीमत नहीं बढ़ रही है और सरकार पर ऐसे कदम उठाने का आरोप लगाया जो किसानों के हित में नहीं हैं।
04:59 PM, 13-Feb-2024
गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे किसान
गाजीपुर बॉर्डर पर 15 से 20 किसान पहुंचे हैं। बताया जा रहा है ये किसान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर, मेरठ और बरेली से आए हैं। इनका कहना है कि अगले दो घंटे में यहां पर किसानों की संख्या बढ़ने वाली है। इनके ट्रैक्टर पुलिस थानों में खड़े हैं हर नाके पर इन्हें रोका गया, लेकिन ये पुलिस को चकमा देकर यहां पहुंच गए।
04:39 PM, 13-Feb-2024
सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तैयार
सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और और सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। रोड को सीमेंट के ब्लॉक रखकर बंद कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान तैनात हैं।
04:27 PM, 13-Feb-2024
फरीदाबाद में रोके गए किसान
किसान संगठनों के दिल्ली कूच आह्वान के मद्देनजर पुलिस ने जिले के बॉर्डर एरिया गदपुरी टोल प्लाजा, सीकरी, झाड़ सेतली, खोरी व मांगर के नाकों पर पुलिस ने सोमवार रात से ही बैरिकेडिंग लगाई हुई थी। एक दिन पहले ही जिले के भाकियू नेताओं ने दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी थी। मंगलवार सुबह मोहना से भाकियू नेता करीब 50 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सवार करीब 400 कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के लिए निकले। गदपुरी टोल के पास नाके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें रोक लिया।
04:21 PM, 13-Feb-2024
फरीदाबाद में 50 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को मौजपुर टोल प्लाजा पर रोका गया
भारतीय किसान यूनियन के मोहना से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को 50 ट्रैक्टर ट्रॉलियों के जत्थे को पुलिस ने गतपुरी टोल प्लाजा पर रोक लिया। गतपुरी बॉर्डर्र, बदरपुर, मौजपुर, मीठापुर समेत जिले के कई नाका पर पुलिस ने सुबह से ही बैरिकेेडिंग लगाकर रास्ता रोका। दूसरी तरफ, जिले के कई भाकियू और आप पार्टी के नेताओं को सोमवार रात में ही हिरासत में लिया गया।
04:14 PM, 13-Feb-2024
जींद में फिर से दागे गए आंसू गैस के गोले
जींद में बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पंजाब के किसान पहुंचे। इस बीच दोबारा आंसू गैस के गोले दागे गए।
03:47 PM, 13-Feb-2024
सिंघु बॉर्डर पर पैदल चलने को मजूबर आमजन
सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम होने की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है। चेकिंग के साथ ही वाहनों को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस के साथ सुरक्षाबलों के जवान बॉर्डर पर तैनात हैं। लोग पांच से छह किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं।
03:35 PM, 13-Feb-2024
सिंघु बॉर्डर पर सख्त पहरा
अलग-अलग जगह किसानों के प्रदर्शन को लेकर सिंघु बॉडर पर रैपिड एक्शन फोर्स किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है। यहां बैरिकेडिंग के साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
03:09 PM, 13-Feb-2024
जींद में भी बवाल
नरवाना के साथ लगती पंजाब सीमा पर भी पुलिस व किसानों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। पंजाब की तरफ बॉर्डर पर पुलिस ने सड़क के बीच में कीलें गाड़ी गई थी। किसान इन्हें निकालने लगे तो पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया। हरियाणा के जींद में भी बवाल शुरू हो गया है।
02:10 PM, 13-Feb-2024
छावनी बना गाजीपुर बॉर्डर
02:06 PM, 13-Feb-2024
ट्रैफिक पुलिस की सलाह
गाजियाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने के लिए आनंद विहार या अप्सरा बॉर्डर की तरफ से यात्रा करें।
सिंघु बॉर्डर से प्रवेश करने वालों को नरेला-लामपुर से इंट्री कर सकते हैं।
नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश मना है।
चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने के लिए सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, राउंड अबाउट चौक, सेक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक से जाएं।
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जा रहे हैं: फिल्म सिटी से सेक्टर 18 होते हुए एलिवेटेड रोड का उपयोग करें।
02:04 PM, 13-Feb-2024
सीमा पर पुलिस का पहरा, सड़क पर रेंग रहे वाहन
किसानों का काफिला पंजाब से दिल्ली की तरफ कूच करते ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार दोपहर 12 बजे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। एंबुलेंस समेत आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली-यूपी के गाजीपुर व चिल्ली बॉर्डर पर सख्त निगरानी है।दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसके बाद ही दिल्ली में वाहनों को प्रवेश करने दिया जा रहा है। इससे बॉर्डर इलाके में वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। इससे सीमा पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, बहादुरगढ़, सोनीपत व पानीपत की तरफ लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। इस सबके बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जरूरत के हिसाब से आगे वाहनों को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा।
#Kisan #Andolan #Live #Updates #Farmer #Protest #Delhi #Border #Delhi #Chalo #March #Latest #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live