शर्मिष्ठा मुखर्जी
विस्तार
शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे ग्रुप पर दिल्ली की तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को झूठे मामलों में घेरने का आरोप लगाया है।
शर्मिष्ठा ने कहा कि शीला दीक्षित के खिलाफ ढेर सारे सबूत होने के बावजूद एक भी सबूत जनता के सामने पेश नहीं किया गया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, “सबका हिसाब होता है।” उन्होंने आगे कहा, “जो दूसरों पर आरोप लगा रहे थे, वही अब अपने कर्मों का परिणाम भुगत रहे हैं।”
#Leaders #Reaction #Delhi #Chief #Minister #Arvind #Kejriwal #Arrest #Excise #Policy #Case #Amar #Ujala #Hindi #News #Live