06:57 PM, 17-Mar-2024
आंध्र प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में बड़े निर्णय लिए जाएंगे। ‘विकसित भारत’ के लिए इस बार एनडीए 400 पार जाएगी। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश को शिक्षा का केन्द्र बनाया जाएगा।
06:57 PM, 17-Mar-2024
सीडब्ल्यूसी की बैठक 19 मार्च को होगी
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) 19 मार्च को अपनी बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर चर्चा करेगी और इसे अंतिम रूप देगी। 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के चुनावों के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की भी 19 से 20 मार्च को बैठक होने की संभावना है।
05:26 PM, 17-Mar-2024
चुनावी बॉन्ड के जरिए ठगी- कार्ति चिदंबरम
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनावी बॉन्ड के जरिए चंदा लेकर पैसे ऐंठने के लिए अपनी ताकत का दुरुपयोग किया। यह हास्यास्पद है कि कितनी गैर-लाभकारी कंपनियों ने इतना पैसा दान किया है। इस मामले की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेष जांच समिति गठित की जानी चाहिए।
05:23 PM, 17-Mar-2024
निर्वाचन आयोग आचार संहिता का पर दे जोर- येचुरी
त्रिपुरा के अगरतला में निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम पर सीपीआई-एम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि चुनाव आयोग के पास अपने खुद के कारण होंगे कि उन्होंने एक लंबे कार्यक्रम की घोषणा की है। उनके पास संवैधानिक अधिकार हैं और जिम्मेदारियां है। हमारा चुनाव आयोग से एक ही अनुरोध है कि इस लंबी अवधि के दौरान आचार संहिता का ध्यान रखें, क्योंकि कुछ जगहों पर मतदान होगा।
#WATCH | Agartala, Tripura: On the schedule of the Lok Sabha Elections announced by the ECI, CPI-M General Secretary Sitaram Yechury says, “They (ECI) must have their own reasons that they have announced a long schedule, they have the constitutional rights and responsibilities.… pic.twitter.com/pwcv8lODrP
— ANI (@ANI) March 17, 2024
05:19 PM, 17-Mar-2024
आंध्र प्रदेश के चिलकलुरिपेट में टीडीपी नेता नारा लोकेश भाजपा और जनसेना और टीडीपी की बैठक में शिरकत करने पहुंचे।
#WATCH | Palanadu, Andhra Pradesh: TDP leader Nara Lokesh reaches for the Tri-party public meeting of BJP, Janasena, TDP at Chilakaluripet. pic.twitter.com/BBsbWHP0l1
— ANI (@ANI) March 17, 2024
04:39 PM, 17-Mar-2024
पूर्व आईपीएस अधिकारी हुए भाजपा में शामिल
पूर्व आईपीएस अधिकारी वी जे चंद्रन रविवार को पुडुचेरी भाजपा के अध्यक्ष एस सेल्वगणपति और गृह मंत्री ए नमस्सिवयम की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं। चंद्रन पिछले साल 31 मई को पुडुचेरी के पुलिस महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में 19 अप्रैल को होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं है। भाजपा की प्राथमिकता देशभक्ति के साथ-साथ राष्ट्र सेवा भी है, जो उन्हें काफी आकर्षित करती है।
04:28 PM, 17-Mar-2024
राजेंद्र भंडारी ने थामा भाजपा का दामन
पूर्व कांग्रेस नेता और बद्रीनाथ विधानसभा राजेंद्र भंडारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH | Former Congress leader and MLA from Badrinath assembly, Rajendra Bhandari joins BJP in the presence of Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and Union Minister Piyush Goyal, in Delhi. pic.twitter.com/OaBMmP657Z
— ANI (@ANI) March 17, 2024
भाजपा का दामन थामने के बाद राजेंद्र भंडारी ने कहा कि मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है। जिस तरह से वो देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं, उससे मुझे प्रेरणा मिली है। मुझे भाजपा की नीतियों में विश्वास है।
#WATCH | After joining the BJP, former Congress leader and MLA from Badrinath assembly Rajendra Bhandari says, “I have expressed my faith in the leadership of PM Modi, the way he has been working to lead the nation forward has inspired me… I have full faith in the policies of… pic.twitter.com/GwQ0wALl3j
— ANI (@ANI) March 17, 2024
02:16 PM, 17-Mar-2024
विपक्ष पर बरसे प्रकाश जावड़ेकर
भाजपा नेता और केरल भाजपा के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ‘पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां जीरो हो गई हैं और अब केरल में भी वो दिन दूर नहीं है। केरल के लोग शांति, समृद्धि और तरक्की चाहते हैं। केरल की वामपंथी सरकार घोटालों के लिए जानी जाती है। वहीं यूडीएफ भी भ्रष्ट पार्टी है। सीपीएम के गुंडे केरल की शिक्षा व्यवस्था को तबाह कर रहे हैं। सिद्धार्थ और साजी की मौत एक हत्या थीं। केरल के लोगों ने अब फैसला कर लिया है कि अब वे अलग सोचेंगे और पीएम मोदी को वोट करेंगे।’
02:06 PM, 17-Mar-2024
कांग्रेस में आए बीआरएस सांसद और विधायक
तेलंगाना में बीआरएस को झटका लगा है। पार्टी के एक सांसद और एक विधायक ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली। चेवेल्ला बीआरएस सांसद रंजीत रेड्डी और खैराताबाद से बीआरएस विधायक दनम नागेंद्र ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली।
#WATCH | Hyderabad: Chevella BRS MP Ranjith Reddy, and Khairatabad BRS MLA Danam Nagender joined Congress in the presence of Telangana Chief Minister Revanth Reddy. pic.twitter.com/xvGKbRWHCR
— ANI (@ANI) March 17, 2024
01:46 PM, 17-Mar-2024
परसों कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के घोषणा पत्र पर होगी चर्चा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि परसों कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक होगी, जिसमें पार्टी के घोषणा पत्र पर चर्चा होगी। उसके बाद पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा।
#WATCH | Congress leader Jairam Ramesh says, “The day after tomorrow working committee meeting will be held. After that, our manifesto will be released…Around Rs 6000 crores were given to BJP. Congress was third on the list (electoral bond)…” pic.twitter.com/weKkLxdD8t
— ANI (@ANI) March 17, 2024
#Lok #Sabha #Election #Live #Phase #Seat #Wise #Polls #Date #Schedule #Parties #Candidates #List #Congress #Bjp #Amar #Ujala #Hindi #News #Live