इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार दो चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इसी बीच कांग्रेस की ओर से राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित 40 नेता प्रचार करेंगे।
कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी जगह दी गई है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान के लिए चालीस स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
#Lok #Sabha #Elections #रजसथन #म #सनय #रहल #और #गहलत #सहत #कई #दगगज #करग #कगरस #क #परचर #जर #क #य #सच