You are currently viewing Lok Sabha elections:  राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने ये बड़ी बात बोलकर छोड़ दी कांग्रेस

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। अब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है। उन्होंने अब कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। गौरव वल्लभ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता, इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। राजस्थान में तो कांग्रेस के बड़ी संख्या में नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है।

PC:twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

#Lok #Sabha #elections #रषटरय #परवकत #रह #गरव #वललभ #न #य #बड #बत #बलकर #छड #द #कगरस