इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों लगातार राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को चूरू में सभा करने के बाद वह आज पुष्कर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों को साधेंगे।
भाजपा ने इस रैली के लिए करीब 1 लाख लोगों के आने का दावा किया है। पुष्कर में होने वाली इस चुनावी रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के आने की उम्मीद है।
इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 2 बजे किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। यहां से करीब ढाई बजे तक पुष्कर में अजमेर-नागौर के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस साल पीएम मोदी छठी बार राजस्थान आएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
#Lok #Sabha #Elections #इस #सल #छठ #बर #रजसथन #आएग #पएम #मद #आज #पषकर #म #करग #ऐस