इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और इस बार चुनाव 7 चरणों में होगा। पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा और आखिरी चरण 1 जून को समाप्त होगा। इसके साथ ही 4 जून को मतगणना होगी। वहीं बात करे राजस्थान की तो यहां दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का 19 अप्रैल को तो दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल होेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार घर से वोट डालने का मौका भी दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने इसकी घोषणा करते हुए घर से वोट के बारे में जानकारी दी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से मतदान करने की अनुमति होगी। इसके अलावा 40 प्रतिशत तक बेंचमार्क प्रमाण पत्र धारी दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की यह सुविधा दी जाएगी।
pc- Mint
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें
#Lok #Sabha #Elections #लकसभ #चनव #म #घर #स #वट #डल #सकग #य #मतदत #जन #कस #मलन #ज #रह #य #सवध