You are currently viewing Lok Sabha Elections 2024: BJP released second list of 72 candidates, many big faces got tickets| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा अभी हुई नहीं हैं, लेकिन भाजपा और कांग्रेस लगातार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में लगी हैं। कांग्रेस की दो लिस्टों के बाद भी भाजपा ने भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने 72 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के 20-20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जबकि गुजरात की 7, तेलंगाना और हरियाणा की 6-6, मध्य प्रदेश की 5, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की 2-2, त्रिपुरा और दादर नगर की 1-1 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो नई सूची में नितिन गडकरी, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा दूसरी लिस्ट में अनिल बलूनी,प्रह्लाद जोशी, बसवराज बोम्मई, तेजस्वी सूर्या, यदुवीर कृष्णदत्त चामराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, राव इंदरजीत सिंह यादव, पंकजा मुंडे जैसे लोग टिकट पाने में सफल रहे है।

pc- abp news

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 


#Lok #Sabha #Elections #BJP #released #list #candidates #big #faces #tickets #national #News #Hindi