इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर से केन्द्र की भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आज जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में न्याय पत्र महासभा में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश कुछ लोगों की जागीर नहीं, देश से बड़ा कोई नहीं हो सकता है।
उन्होंने इस महासभा के दौरान एक फिर से देश के लोकतंत्र को खतरे में बताया है। राजस्थान से राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि संविधान बदलने की साजिश हो रही है, युवाओं में बेरोजगारी से निराशा है। भाजपा के 10 वर्षों के शासनकाल में महंगाई चरम पर है। उन्होंने इस सभा में पीएम मोदी पर भी जुबानी प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी खुद को महान मान कर, देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीर हरण कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की धमकी दी गई है। कांग्रेस की इस सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडग़े और प्रियंका गांधी ने भी हिस्सा लिया।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
#Lok #Sabha #Elections #Sonia #Gandhi #Jaipur #Country #property #people #national #News #Hindi #Lok #Sabha #Elections #जयपर #म #सनय #गध #न #कह