You are currently viewing Loksabha Elections: Aap’s Campaign Started, Slogan Released – Amar Ujala Hindi News Live – Loksabha Elections :आप का अभियान शुरू, जारी किया स्लोगन

Loksabha Elections: AAP's campaign started, slogan released

आप का अभियान शुरू…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू कर दिया। पार्टी ने इसके लिए ‘संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’ स्लोगन जारी किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व चारों उम्मीदवार मौजूद रहे।

इस मौके पर केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन के सातों उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वे अकेले उपराज्यपाल व केंद्र सरकार से लड़ रहे हैं। दिल्ली में भाजपा, उपराज्यपाल व केंद्र सरकार उनके सभी काम रोकने की कोशिश करते हैं। ये दिल्ली के दो करोड़ लोगों से नफरत करते हैं। तीन बार यहां आप की सरकार बनने से ऐसा किया जा रहा है। छह-सात साल पहले जब वह मोहल्ला क्लीनिक बना रहे थे, तो भाजपा शासित एमसीडी ने इसे तोड़ दिया था।

जब सीसीटीवी कैमरे लगाने चालू किए, तो उपराज्यपाल ने फाइल रोक दी। इसके लिए उपराज्यपाल के घर में 10 दिन तक धरना देना पड़ा था। इसके बाद फाइल मंजूर हुई। मोहल्ला क्लीनिक की बिजली काट दी। किराया व दवाइयां रोककर जांच भी बंद कर दी। आप सरकार हर घर को राशन देना चाहती थी, लेकिन इसकी भी फाइल रोक ली गई। योग की कक्षाएं बंद कर दीं। सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को बचाने के लिए लागू योजना फरिश्ते रोकी गई। इसके लिए अदालत तक जाना पड़ा। इतना निर्दयी कौन हो सकता है जो गरीबों का इलाज बंद कर दे। जब यह सब हो रहा था, तब सातों सांसद तालियां बजा रहे थे।

जब संसद में अध्यादेश पास कर दिल्ली के लोगों का हक छीना जा रहा था, तब ये सातों सांसद कहां थे। एलजी के पास जाकर सांसद आपके काम रुकवाते हैं। जिस तरह दिल्ली विधानसभा में दो बार 70 में से 67 व 62 सीटें देकर जिताया, वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी वोट दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में महिला सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपये देने की घोषणा से महिलाएं बहुत खुश हैं। महिलाओं को यकीन नहीं हो रहा है। यह कोई वादा नहीं, विधानसभा में योजना पास हो गई है।

आप केवल काम की राजनीति करती है : मान

भगवंत मान ने कहा कि नफरत की नहीं, आप केवल काम की राजनीति करती है। तभी दिल्ली की जनता ने केजरीवाल और आप को दो बार प्रचंड बहुमत दिया। केजरीवाल दिल्लीवालों के लिए अकेले लड़ रहे हैं। अगर आप दिल्ली के सातों सांसद आम आदमी पार्टी को देते हैं तो केजरीवाल को सात हाथ और मिल जाएंगे। पंजाब के लोग आप को सभी 13 सीटें देने जा रहे हैं। राज्यसभा में दस सांसद पहले से हैं। चुनाव बाद दोनों सदनों में आप की ताकत 30-40 तक पहुंच जाएगी। इतने सांसद इकट्ठे होकर दिल्ली के लोगों के हक की लड़ाई लड़ेंगे तो किसी की हिम्मत नहीं होगी कि दिल्ली और पंजाब का कोई काम रोक सके।

पर्चा लेकर दिल्ली में हर घर जाएंगे आप कार्यकर्ता

कार्यक्रम के दौरान एक पर्चा भी जारी किया। इसमें बीते नौ सालों के आप सरकार के कामों को सिलसिलेवार ढंग से दर्ज किया गया है। आप कार्यकर्ता हर घर तक इस पर्चे को पहुंचाकर बताएंगे कि इस बीच जनहित की कौन सी योजनाओं को लागू होने से रोकने के लिए भाजपा ने एलजी के जरिये कितनी बाधाएं खड़ी कीं।

#Loksabha #Elections #Aaps #Campaign #Started #Slogan #Released #Amar #Ujala #Hindi #News #Live #Loksabha #Elections #आप #क #अभयन #शर #जर #कय #सलगन