08:02 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : पॉवरप्ले समाप्त हुआ, लखनऊ का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा
शुरुआती छह ओवर में लखनऊ ने दो विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए क्विंटन डिकॉक जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह 20 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। उनका साथ मार्कस स्टोइनिस दो रन बनाकर दे रहे हैं।
07:58 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : देवदतत्त पडिक्कल लौटे पवेलियन
देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2024 में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए पडिक्कल छह गेंदों में सिर्फ नौ रन बना सके और आउट हो गए। उन्हें सैम करन ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस आए हैं।
07:45 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : केएल राहुल आउट हुए
लखनऊ को पहला झटका 35 रन के स्कोर पर लगा। उन्हें अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। वह इस मैच में सिर्फ 15 रन बना सके। अर्शदीप के इस ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पडिक्कल आए हैं।
07:40 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 12/0
दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 12/0 है। केएल राहुल दो रन और डी कॉक नौ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। अब तक इस मैच में सिर्फ एक चौका लगा है।
07:31 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : लखनऊ की पारी शुरू हुई
लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक उतरे हैं। दोनों से एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद है। केएल राहुल इस मैच में कप्तानी नहीं कर रहे हैं उनकी जगह निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल रहे हैं।
07:07 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, रिली रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदूनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
इम्पैक्ट सब: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम।
07:02 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
कप्तान केएल राहुल की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। निकोलस पूरन विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह टीम की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं। इस मैच में पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएंगे। वहीं, लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते दिखेंगे।
06:56 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : सैम करन को भी करना होगा बेहतर प्रदर्शन
ऑलराउंडर सैम करन बल्लेबाज के तौर पर तो जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी टीम के लिए गेंद से भी वैसा ही प्रभाव छोड़ने की जरूरत है। सैम करन का नई गेंद से रोल आईपीएल 2020 से कन प्रभावित रहा है। पिछले सीजन करन ने 9.66 रन प्रति ओवर खर्च किए जो 2020 की तुलना में 2.79 रन प्रति ओवर अधिक था।
06:55 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : पंजाब को पावरप्ले में तेजी से बनाने होंगे रन
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को पावरप्ले में तेजी से रन बनाने होंगे। इसके लिए टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को जिम्मेदारी उठानी होगी जो पिछले दो मैचों में अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। वहीं धवन को भी अपने स्ट्राइक रेट में तेजी लाने की जरूरत है। पिछले सीजन टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पा रहे हैं।
06:41 PM, 30-Mar-2024
LSG vs PBKS Live Score : कप्तान राहुल पर रहेगा फोकस
केएल राहुल ने चोट के कारण लंबे समय बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी की है। आईपीएल के इस सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और राहुल इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं। राहुल को आईपीएल शुरू होने से पहले फिट घोषित करते वक्त बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कुछ मैचों में विकेटकीपिंग का जिम्मा नहीं संभालने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ही मैदान पर उतरे थे। माना जा रहा है कि राहुल ने टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने का फैसला किया है। राहुल ने पहले मैच में उम्दा प्रदर्शन किया था और 58 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे।
#Lsg #Pbks #Ipl #Live #Score #Lucknow #Super #Giants #Punjab #Kings #Match #Scorecard #Updates #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live