Welcome to
Muhim  Competition Classes Online Examination Portal

*मुहिम फाउंडेशन कोर्स का तीसरा बैच 15 मई 2023 से शुरू होगी इंशाअल्लाह ….*

M-FAT OnlineTest 26.04.2023- Instruction Page
M-FAT OnlineTest 26.04.2023- Instruction Page

अस्सलामुअलैकुम,  मुस्लिम हाॅस्टल तामीरी *मुहिम* और *मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी* के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित *कॉम्पिटिशन एग्जाम फाउंडेशन कोर्स की फ्री कोचिंग का तीसरा बैच 15 मई से शुरू होगा इंशाअल्लाह* (RAS Pre. सहित RPSC और राजस्थान अधिनस्थ बोर्ड की सभी  Competitive एग्जाम का GK तक़रीबन 75% से 80% Syllabus + मैथ्स,रिजनिंग,हिन्दी, इंग्लिश, कम्प्यूटर साइंस Syllabus पूरा + English Spoken) 

*कौम के होनहार बच्चो के लिए  राजस्थान में होने वाली सभी Competitive एग्जाम के तक़रीबन 5 महीने का मुहिम फाउंडेशन कोर्स की फ्री कोचिंग जोधपुर में शुरू की जा रहा है… इंशाअल्लाह* 

🆓 *कोर्स की कोचिंग बिल्कुल फ्री* 

🆓 *तीसरा बैच माशाअल्लाह* 

*हॉस्टल या प्राइवेट रूम में रहने और खाने की जिम्मेदारी स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की अपनी रहेगी*

*कॉचिंग क्लासेज 15 मई से ऑनली बॉयज के लिए बैच शुरू होगा… इंशाअल्लाह !*

 सिलेबस डाउनलोड करने के लिए क्लिक यहाँ  करे 

योग्यता – 

कम से कम 12th पास स्टूडेंट्स  जो जोधपुर में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम फाउंडेशन कोर्स की फ्री कोचिंग करना चाहें, 

ऑनलाइन आवेदन करें…. ।

*सलेक्शन कैसे…?*
1. एक कॉमन ऑनलाइन टेस्ट- (40 सवाल)20 मार्क्स

2.अकादमिक रिकार्ड 30 मार्क्स- 10th क्लास (10 मार्क्स) + 12th क्लास (10 मार्क्स) + Graduation के 10 मार्क्स,

3. ऑनलाइन इंटरव्यू – 40 मार्क्स ऑनलाइन इंटरव्यू और बातचीत

4. 10 मार्क्स – उस जिले और ब्लॉक के जिम्मेदारों के ज़रिए सिफारिश के तौर पर दिए जायेगे 

👉100+ स्टूडेंट्स को सलेक्ट किया जाएगा… 

*सलेक्ट स्टूडेंट्स को 3000 रुपये स्टेशनरी चार्ज और 5000 रुपये कोशन मनी जमा करवानी होगी* (कोर्स कम्प्लीट होने के बाद कोशन मनी वापस refund होगी।) इंशा अल्लाह !

👉 *ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट*

*बुधवार, 26 अप्रैल 2023… शाम को 7.30 PM से 8.00 PM बजे होगा इंशाअल्लाह )* 

*सम्पर्क करें* 

9982003945, 9413844624, 9829919451, 9414475749, 9829278563, 9460810873

*वेबसाइट* – muhim.in

👉जिले और ब्लॉक वाइज़ जिम्मेदारों की लिस्ट प्राप्त करने के लिए क्लिक करे 👇🏻

👉 *मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी,* जोधपुर नर्सरी से Ph.D. तक हर कोर्स, हर ट्रेनिंग.. स्कूल से यूनिवर्सिटी का सफ़र तय किया… दीनी और दुनियावी तालीम का मर्कज… तालीम के साथ हेल्थ और माई खादीजा हॉस्पिटल के ज़रिए खिदमत ए खल्क़…

 *हॉस्टल तामीर मुहिम,राजस्थान* का खास मक़सद.

इस मुहिम का मकसद कौम में एजुकेशन (तालीम) को बढ़ावा देना … एजुकेशन के लिए माहौल पैदा करना… मुस्लिम स्टूडेंट्स को एजुकेशन और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए हर मुमकिन facilities और मदद मुहैया करवाना… लाइब्रेरी, कॉम्पिटिशन क्लासेस, vacancies, रिज़ल्ट, motivation, guidance, बुक्स, नोट्स, हॉस्टल मुहैया करवाना। हर ज़िले में जहाॅ-जहाॅ ज़रुरत होगी हॉस्टल और हेल्प डेस्क, बच्चों का डाटा कलेक्शन, … हर साल बच्चों को सिलेक्ट कर के उन्हें कोटा, जयपुर, जोधपुर और जहां facility हो वहां *NEET,JEE exam* के लिए तैयार किया जाएगा और गवर्नमेंट सर्विस के लिए बच्चों को *RAS, RPSC,UPSC, SSC,Railway, Bank, competitive exams का foundation course* करवाया जाएगा (फ्री या मिनिमम फीस पर) इंशाअल्लाह

*प्लीज़* यह मैसेज सभी ग्रुपो में फारवर्ड करे ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को फायदा मिल सके…

*मुहिम का YouTube चैनल* 

(मुहिम कॉम्पिटिशन क्लासेस) 

https://youtube.com/channel/UCmcBmU7RXciKIC15ixN6gIA

*Join* :- मुहिम क्लासेस (Telegram Grp.)👇🏻

“मुहिम” कॉम्पिटिशन क्लासेज जॉइन करने के लिए – Click Here

ऑनलाइन एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए – Click Here

 

ऑनलाइन परीक्षा के लिए और निर्देश – कृपया ध्यान से पढ़ें और पेपर सॉल्व करें

  • ब्राउज़र (गूगल क्रॉम) की कुछ आवश्यक सेटिंग्स –
    • टेस्ट वाले दिन आप गूगल क्रोम के राईट अपर कार्नर के तीन बिन्दुओं को क्लिक करें जिसमें में History वाले option को सेलेक्ट करें और फिर सबसे ऊपर clear browsing data ….. को सेलेक्ट करें| इसके बाद BASIC  में ही Time Range को All Time को सेलेक्ट करके नीचे clear data को क्लिक clear करें |
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है | 
  • प्रश्न पत्र का समय 07:30 PM से  08:00 PM तक रहेगा | 08:00 PM के 1 मिनट के बाद भी टेस्ट पेपर सबमिट नहीं होगा ध्यान रखे प्लीज |
  • कृपया करके अपना सही ई-मेल एड्रेस एंटर करें | इसी ई-मेल एड्रेस आईडी पर आपको अपनी उत्तर पुस्तिका, उत्तर कुंजी और टेस्ट में आये अंकों की जानकारी दी जाएगी | अगर आपने गलत ई-मेल एड्रेस दिया तो आपको अपनी उत्तर पुस्तिका और टेस्ट में आये अंकों की जानकारी प्राप्त नहीं होगी |
  • यह प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी सहित सामान्य विज्ञान, ENGLISH, ऑफीसर Aptitude , Current affaires के प्रश्नों का  सेट है।
  • इस प्रश्न पत्र के सेक्शन – 1. में आपसे आपका ई-मेल एड्रेस (ID) और आपका सही नाम डालना है, इसी ई-मेल पर आपको अपनी उत्तर पुस्तिका, उत्तर कुँजी , और टेस्ट के फाइनल रिजल्ट उपलब्ध करवाए जायेंगे |   
  • हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए 0.5 मार्क दिए जायेंगे, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है  । 
  • इस प्रश्न पत्र में यदि आपसे Submission ID माँगी जाये वहाँ आप अपना नाम और पूरी जन्म दिनांक डाल दीजिये – जैसे – Muhim03/01/2000, इस प्रकार की कोई जानकारी ना मांगने पर आप सीधे ही अपना टेस्ट सबमिट कर सकते हैं|
  • प्रश्न पत्र का समय निश्चित है इसलिए आप अपना टेस्ट समय पर पूरा करें और टाइमर के खत्म होने से पहले ही अपना टेस्ट सबमिट करें, यदि आपका टेस्ट सबमिट नहीं होता है तो आपको कोई अंक नहीं दिए जायेंगे |
  • आप टेस्ट अपने घर से ही दे रहे है, तो ईमानदारी से पेपर सॉल्व करें | आपसे ये उम्मीद की जाती है कि आप पेपर में किसी तरह के अनुचित साधन का प्रयोग नहीं करेंगे | याद रखे आप प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे है तो पहले हमें ख़ुद अपने प्रति ईमानदार होना चाहिए | (अल्लाह त’आला का हमारे साथ हर वक़्त मौजूद होना हमारे ईमान का हिस्सा है याद रखे |)
  • पेपर सबमिट करते समय यदि गूगल की ओर से वेरिफिकेशन सम्बन्धी मेसेज आये तो सिम्पली मेसेज को सही पढ़ कर उसमे पूछी जाने वाली इमेजेज को सेलेक्ट करके वेरीफाई करें. यदि कोई इमेज समझ नहीं आ रही है तो नीचे दी गए रिफ्रेश के बटन को क्लिक करके इमेज को बदल सकते है, और यदि इस प्रकार का कोई मेसेज ना आये तो डायरेक्ट पेपर को सबमिट कर देवें|

जैसे नीचे दिए गए फोटो में आपसे उन सभी इमेजेज को सेलेक्ट करके verify करने के लिए बोला गया है जिनमे ट्रैफिक लाइट नजर आ रही है, तो आप सिम्पली उन सभी फोटो को सेलेक्ट करके verify कर दें जिनमे आपको ट्रैफिक लाइट नज़र आ रही है, आसान है, आप थोडा पेशेंस रखे और ध्यान दे कि क्या करने के लिए बोला है |

verify
verify
  • टेस्ट को फाइनल सबमिट करना- 
    • जब आपका पेपर पूरा सोल्व (सभी सेक्शन ) हो जाये तब आप अपने टेस्ट को submit button पर क्लिक करके submit कर दें|
    • ध्यान रहे 08.00 बजे के बाद पेपर submit नहीं होगा और बिना पेपर submit हुए आपको टेस्ट में कोई अंक नहीं मिलेंगे|
  • सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और पालन करें | 

 

All the Best – मुस्लिम हाॅस्टल तामीरी मुहिम और मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी