इंटरनेट डेस्क। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़ा मामला बड़ा ही गंभीर होता जा रहा है। इस मामले में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महुआ मोइत्रा द्वारा कथित संसदीय लॉगिन साझा करने से जुड़े विवाद पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के पत्र का जवाब दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने लिखा की मामला “गंभीर महत्व का” है।
खबरों के अनुसार उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र इस मामले की जांच के लिए संसदीय आचार समिति के साथ सहयोग करेगा। केंद्रीय मंत्री ने भाजपा सांसद के पत्र के जवाब में लिखा, “आपके पत्र में उठाए गए मुद्दे निस्संदेह गंभीर महत्व के हैं. आपके पत्र का विषय वर्तमान में आचार समिति द्वारा जांच के अधीन है।
खबरों की माने तो भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बीते 16 अक्टूबर को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को पत्र लिखकर उनसे सदन के सदस्यों के लिए बनी वेबसाइट पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के ‘लॉग-इन क्रेडेंशियल’ के ‘आईपी’ पते की जांच करने का आग्रह किया था।
pc- abp news
#Mahua #Moitra #Problems #increase #Mahua #Moitra #Union #Minister #matter #national #News #Hindi