इंटरनेट डेस्क। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की और से लाए गए अवश्विास प्रस्ताव का सरकार सामना कर रही है। इसी दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया तो गृहमंत्री अमित शाह ने उस पर पलटवार किया। शाह ने कहा की राहुल गांधी ने मणिपुर में जाकर नाटक किया। शाह ने कहा राहुल ने वहां जाकर कहा मुझे चुराचांदपुर जाना है। सेना ने कहा- हेलिकॉप्टर से जाइए। वे नहीं माने। तीन घंटे ऑनलाइन आकर नाटक किया, फिर लौट गए।
इसके बाद वो अगले दिन हेलिकॉप्टर से ही गए। पहले दिन ही वे हेलिकॉप्टर से जा सकते थे, लेकिन उन्हें राजनीति करनी थी। इस दौरान अमित शाह ने कहा मैं वहां तीन दिन और तीन रात रहा। मेरे साथी नित्यानंद 23 दिन रहे। हमने जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी बनाई है।
शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की मणिपुर में जो हुआ शर्मनाक है। उस पर राजनीति करना उससे भी ज्यादा शर्मनाक है। नरसिम्हा राव पीएम थे, तब भी मणिपुर में 700 लोग मारे गए, लेकिन पीएम वहां नहीं गए।
pc- abp news
#Monsoon #Session #Rahul #targeted #Home #Minister #Amit #Shah #rescue #national #News #Hindi