You are currently viewing Morning Of January 8 Was The Coldest In Delhi More Than 80 Trains Delayed Due To Fog 50 Planes Affected – Amar Ujala Hindi News Live

morning of January 8 was the coldest in Delhi more than 80 trains delayed due to fog 50 planes affected

दिल्ली में सर्दी का सितम जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



सोमवार सुबह कोहरा और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का न्यूनतम 5.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम रहा। यह इस साल जनवरी माह में सुबह का सबसे कम तापमान है। इससे पहले दिसंबर माह में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे तक गया था। उसके बाद से बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़त दर्ज की गई थी। एक दिन पहले तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा। सोमवार को सुबह से ही कोहरा छाया रहा। दिनभर बादल छाए। धूप न निकले के कारण दिनभर ठिठुरन सी बनी रही। वहीं शाम होते ही ठंडक बढ़ गई।

#Morning #January #Coldest #Delhi #Trains #Delayed #Due #Fog #Planes #Affected #Amar #Ujala #Hindi #News #Live