09:16 AM, 27-Mar-2024
जबलपुर पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
मुख्यमंत्री डॉ यादव कुछ देर में पहुंचेंगे जबलपुर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट के चुनाव प्रचार पर रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 10.30 बजे भोपाल से जबलपुर पहुंचकर शहीद स्मारक पर आयोजित आमसभा में भाग लेंगे। उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी नामांकन रैली में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात रोड शो में भाग लेंगे और दोपहर 12 बजे भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। यादव दोपहर 12. 45 बजे छिंदवाड़ा पहुंचकर दशहरा मैदान में भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे और नामांकन रैली में शामिल होंगे। डॉ. यादव छिंदवाड़ा से दोपहर 2.20 बजे बालाघाट पहुंचेंगे और भाजपा प्रत्याशी डॉ भारती पारधी के नामांकन में उपस्थित रहेंगे। इसके पश्चात् रोड शो और विशाल आमसभा में भाग लेंगे।
09:09 AM, 27-Mar-2024
मध्य प्रदेश में BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची
मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिव प्रकाश, डॉ. मोहन यादव, वीडी शर्मा और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल है। मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में ये स्टार प्रचारक बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करेंगे। एमपी की पूर्व सीएम व भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को जगह नहीं दी गई है। मध्यप्रदेश के भी कई नेता को इस सूची में जगह मिली है। एमपी के सीएम मोहन यादव, एमपी बीजेपी प्रदेश वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और भूपेंद्र पटेल का नाम शामिल है। हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुरेश पचौरी की भी जगह दी गई है।
08:47 AM, 27-Mar-2024
बता दें कि मध्य प्रदेश में चार चरण में मतदान होना है। पहले चरण में छह लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट पर चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन भरने के लिए 27 मार्च आखिरी तारीख है।
पहले चरण की सीटों पर ये आमने-सामने
लोकसभा सीट | कांग्रेस प्रत्याशी | भाजपा प्रत्याशी |
सीधी | कमलेश्वर पटेल | डॉ. राजेश मिश्रा |
मंडला | ओंकार सिंह मरकाम | फग्गनसिंह कुलस्ते |
छिंदवाड़ा | नकुलनाथ | बंटी साहू |
शहडोल | फुंदेलाल मार्को | हिमाद्री सिंह |
बालाघाट | सम्राट सारस्वत | भारती पारधी |
जबलपुर | दिनेश यादव | आशीष सिंह |
08:37 AM, 27-Mar-2024
MP Lok Sabha Chunav Live: पहले चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन, सीएम मोहन यादव पहुंचेंगे जबलपुर और छिंदवाड़ा
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत प्रदेश में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की बुधवार को अंतिम दिन है। अब तक 49 अभ्यर्थियों ने 64 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर और छिंदवाड़ा के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के वक्त मौजूद रहेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चुनाव चार चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन के लिए बुधवार को अंतिम तारीख है। मंगलवार 33 अभ्यर्थियों ने 43 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 49 अभ्यर्थियों द्वारा 64 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं। पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र बुधवार को दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद छिंदवाड़ा जाएंगे और पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ में हुंकार भरेंगे। सीएम भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के नामांकन में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
#Lok #Sabha #Election #News #Live #Phase #Wise #Polls #Nomination #Result #Schedule #Candidates #List #Congress #Bjp #Amar #Ujala #Hindi #News #Live