मुहिम स्टूडेंट्स डेटाबेस फॉर्म से संबंधित आवश्यक निर्देश
सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें|
यह फॉर्म मुहिम कॉम्पिटीशन क्लासेस की ओर से चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म और बेहतर सुविधा देने के लिए कुछ जरुरी जानकारी जुटाने के लिए बनाया गया है |
इसलिए आप हर डिटेल ध्यान पूर्वक भरें|
आपके द्वारा दी गयी जानकरी के आधार पर ही भविष्य में विभिन्न कॉम्पिटीशन एग्जाम्स की तैयारी के लिए आपको प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जायेगा | अर्थात यदि आपने इस फॉर्म में रीट एग्जाम की तैयारी सेलेक्ट की है तो आपको भविष्य में रीट सम्बन्धी प्लेटफार्म ही उपलब्ध करवाया जायेगा, जिससे आपकी अच्छी से अच्छी तैयारी हो सके|
आप इस फॉर्म में 3 से अधिक एग्जाम का सिलेक्शन नहीं करें, ज्यादा होने की स्थिति में शुरू के तीन एग्जाम्स पर ही ध्यान दिया जायेगा|
फॉर्म में जिस जगह *लाल स्टार बना हुआ है, उस डिटेल को आवश्यक रूप से भरना है , उसके भरे बिना आपका फॉर्म सबमिट नहीं होगा|
यदि आप Male स्टूडेंट है तो आपको अपने वालिद साहब/किसी अभिवावक और अपना खुद का मोबाइल नंबर भरना आवश्यक है, लेकिन यदि आप Female स्टूडेंट है तो आपको केवल अपने वालिद साहब/किसी अभिवावक का मोबाइल नंबर भरना आवश्यक है, यदि आप अपना मोबाइल नंबर देना चाहते है तो दे सकते है लेकिन ये कंपल्सरी नहीं हैं|
सभी को अपने वालिद साहब/अभिवावक का मोबाइल नंबर देना जरुरी है|
किसी प्रकार की कोई गलती नहीं करें, डिटेल्स अपने डाक्यूमेंट्स में से चेक करके भरे|
किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मुहिम कॉम्पिटीशन क्लासेज के जिम्मेदार से सम्पर्क कर सकते हैं |
जानकारी आप हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में से किसी भी भाषा में दे सकते है|