You are currently viewing Ncr Ed Raid In Delhi-gurugram And Sonipat Action Against Against Amit Katyal Lalu Family – Amar Ujala Hindi News Live

NCR ED Raid in Delhi-Gurugram and Sonipat action against against Amit Katyal lalu family

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रवर्तन निदेशायल ने लालू प्रसाद के परिवार के एक करीबी एसोसिएट अमित कात्याल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत में छापा मारा है।

जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी अमित कात्याल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मंगलवार को ईडी ने अमित और राजेश कात्याल के द्वारा चलाए जा रहे रियल एस्टेट और शराब कारोबार में शामिल कृषि ग्रुप के यहां छापा मार रही है। ईडी दिल्ली, गुरुग्राम और सोनीपत समेत 17 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इन्होंने घर खरीदों के पैसे को 400 करोड़ रुपये में बदला और पार्किग फंड को विदेश भेजा। कात्याल घर खरीदारों के फंड के 200 करोड़ रुपये श्रीलंका भेज चुका है। 

 


#Ncr #Raid #Delhigurugram #Sonipat #Action #Amit #Katyal #Lalu #Family #Amar #Ujala #Hindi #News #Live