Notes in Hindi - Geography - भूगोल - महाद्वीप - अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

Notes in Hindi for Competitive exams - Geography - भूगोल - महाद्वीप - अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

Notes in Hindi – Geography – भूगोल – महाद्वीप – अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

Geography in Hindi

( i ) स्थलमंडल (Lithosphere) , ( ii ) जलमंडल (Hydrosphere) , ( iii ) वायुमंडल (Atmosphere) , ( iv ) (Biosphere)

                                                                                                       

महाद्वीपअफ्रीका

Notes in Hindi – Geography – भूगोल – महाद्वीप – अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

  • अफ्रीका → एशिया के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप अफ्रीका है , जो जिब्राल्टर जलसन्धि  द्वारा यूरोप से पृथक् होता है ।
  • अफ्रीका में बुशमैन ( कालाहारी ) , पिग्मी ( कांगो बेसिन ) , बद्दू ( सहारा मरुस्थल ) में मिलने वाली प्रमुख आदिम जातियाँ हैं ।
  • विश्व का सर्वाधिक गर्म स्थल अल अजीजीया ( लीबिया ) अफ्रीका में ही स्थित है । यहाँ अब तक सर्वाधिक तापमान 136 ° F या 58 ° C , 13 सितम्बर , 1922 को रिकॉर्ड किया गया ।
  • विश्व की सबसे लम्बी नदी नील अफ्रीका महाद्वीप में ही बहती है ।
  • अफ्रीका की कांगो नदी विषुवत रेखा को और लिम्पोपो नदी मकर रेखा को दो बार काटती है ।
  • अफ्रीका का जोहान्सबर्ग नगर विश्व के प्रमुख स्वर्ण उत्पादक नगरों में एक है ।
  • अफ्रीका का ट्रांसवाल क्षेत्र जेबरा और जिराफ जानवरों के लिए विश्वविख्यात है ।
  • अफ्रीका के उष्ण घास के मैदान सवाना और शीतोष्ण घास के मैदान वेल्ड कहलाते हैं ।
  • अफ्रीका का सबसे लम्बा रेलमार्ग केप काहिरा रेलमार्ग है , जो दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के केपटाऊन नगर से मिस्र के काहिरा नगर तक जाती है ।
  • मिस्र में स्वेज नहर है जो लाल सागर को भूमध्य सागर से मिलाती है । इस नहर का निर्माण 1869 ई ० में किया गया , जिसके कारण यूरोप से भारत आने में 7000 किमी दूरी की बचत होती है । इसकी लम्बाई 168 किमी है । मिस्र द्वारा 1956 ई ० में इस नहर का राष्ट्रीयकरण किया गया है ।
  • अफ्रीका के कालाहारी मरुस्थल में शुतुरमुर्ग नामक चिड़ियाँ मिलती हैं ।
  • अफ्रीका में किम्बरले खान ( दक्षिण अफ्रीका ) विश्व की सबसे बड़ी हीरे की खान है ।
  • विश्व का सबसे विशाल हीरा ( 3,106 केरेट ) को दक्षिण अफ्रीका की प्रीमीयर खान से जनवरी 1905 ई ० को सर थामस कुलिनान ने खोजा था । इसलिए इसका नाम कुलिनान हीरा रखा गया ।
  • अफ्रीका में विश्व का सबसे विशाल मरुस्थल सहारा ( 84,00,000 वर्ग किमी ) स्थित है । चाड झील इस मरुस्थल में स्थित प्रमुख झील है ।
  • अफ्रीका में अबीसीनिया का पठार व दक्षिणी अफ्रीका का पठार स्थित है ।
  • दक्षिण अफ्रीका के जोहांसवर्ग को स्वर्णनगर तथा किम्बरले  को हीरों का नगर कहा जाता है ।
  • अफ्रीका में सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला देश कीनिया है । 
  • अफ्रीका में सर्वाधिक जैतून उत्पादित करने वाला देश ट्यूनीशिया है ।
  • स्टेनली जलप्रपात कांगो नदी पर और विक्टोरिया प्रपात जाम्बेजी नदी पर स्थित है । 
  • नील नदी का उद्गम स्थल विक्टोरिया झील है । आस्वान बांध नील नदी पर बना है । 
  • नील नदी पर बसा सबसे बड़ा शहर काहिरा है ।
  • दक्षिण अफ्रीका के 6 देशों – अंगोला , बोत्सवाना , मोजाम्बिक , तंजानिया , जाम्बिया और जिम्बाब्वे को फ्रन्टलाइन स्टट्रेस ( सीमावर्ती राज्य ) कहा जाता है ।
  • हार्न आफ अफ्रीका , अफ्रीका के पूर्वी भाग को कहा जाता इसमें मुख्य रूप से इथियोपिया , सोमालिया एवं जिबूती नामक देश आते हैं ।
  • भूमध्य रेखा पर स्थित अफ्रीका महाद्वीप के देश है – गैवोन , कांगोगणतंत्र , उगांडा , रवांडा , कीनिया तथा सोमालिया ।
  • एण्टवर्प  ( बेल्जियम ) विश्व का हीरा व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है । विश्व में स्वर्ण नगर से विख्यात नगर जोहेन्सवर्ग है ।
  • अफ्रीका का प्रमुख खजूर उत्पादक देश मिस्र है ।
  • गोल्ड कोस्ट के नाम से जाना जाने वाला देश घाना है ।
  • अफ्रीका में सीसल नामक पौधे से जूट पैदा होता है ।
  • अफ्रीका को अंध महाद्वीप कहते हैं , क्योंकि यह आर्थिक , सामाजिक , औद्योगिक , सांस्कृतिक और शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है । 
  • अफ्रीका में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश नाइजीरिया है । 
  • अफ्रीका का सर्वाधिक नगरीकृत देश लीबिया है ।
  • इस महाद्वीप में नाइजर नदी को पॉम तेल की नदी कहा जाता है ।
  • मिस्र को एशिया और यरोप महाद्वीप का जंक्शन कहा जाता है ।
  • अफ्रीका ही एकमात्र ऐसा महाद्वीप है , जिसमें से कर्क व मकर दोनों रेखाएँ गुजरती हैं ।
  • कागो देश को वनों का देश कहा जाता है । विश्व में जल विद्युत् शक्ति की सम्भावित क्षमता सबसे अधिक इसी देश में है ।
  • किलिमंजारो के पूर्वी ढलानों पर कहवा की कृषि छग्गा जनजाति द्वारा की जाती है ।

Notes in Hindi – Geography – भूगोल – महाद्वीप – अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

महाद्वीपऑस्ट्रेलिया

  • आस्ट्रेलिया की खोज ऐबेल तस्मान ( 1642 ई ० ) और कप्तान कुक ( 1769 ई ० ) ने की थी ।
  • इस महाद्वीप में 22 देश हैं । आस्ट्रेलिया के मूल निवासियों को ऐबोरजीन्स कहते है ।
  • आस्ट्रेलिया और न्यूगिनी के बीच टॉरेस जलसन्धि है ।
  • आस्ट्रेलिया की विश्वविख्यात सोने की खाने कालगूर्ली और कूलगार्डी हैं । 
  • आस्ट्रेलिया की प्रमुख पर्वत श्रृंखला ग्रेट डिवाइडिग रेंज है । इस पर्वत श्रेणी और महाद्वीप का सर्वोच्च शिखर कोस्यूस्को ( 2,228 मी ० ऊँचा ) है । 
  • आस्ट्रेलिया विश्व प्रसिद्ध मैरिनो ऊन का प्रमुख उत्पादक देश है । यह विश्व में सर्वाधिक ऊन निर्यातक देश भी है । 
  • आस्ट्रेलिया में भेड़ पालन केन्द्रों पर काम करने वाले मजदूरों को जैकाम के नाम से जाना जाता है ।
  • आस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्व में स्थित न्यूजीलैण्ड को दक्षिण का ब्रिटेन कहा जाता है ।
  • आस्ट्रेलिया का सबसे लम्बा रेलमार्ग आस्ट्रेलियाई ट्रान्स काण्टीनेन्टल रेलमार्ग है जो पर्थ में सिडनी के मध्य स्थित है ।
  • आस्ट्रेलिया विश्व में सर्वाधिक बॉक्साइट उत्खनित करने वाला देश है ।
  • जस्ता अयस्क उत्पादित करने में आस्ट्रेलिया का स्थान विश्व में तीसरा है ।
  • न्यूजीलैण्ड में ऐमू और कोकाबर्ग नामक पक्षी पाए जाते हैं ।
  • आस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में प्रख्यात मूंगे की चट्टानें ग्रेट वैरियर रीफ स्थित हैं ।
  • आस्ट्रेलिया विश्व में सर्वाधिक सीसा अयस्क उत्खनित करने वाला देश है ।
  • यह सबसे छोटा महाद्वीप है , जो दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है ।
  • आस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र का मैदान कारपेन्ट्रिया का मैदान कहलाता है ।
  • इस महाद्वीप का प्रमुख मरुस्थल है – गिब्सन और विक्टोरिया ।
  • आस्ट्रेलिया के प्रमुख गेहूँ उत्पादक प्रदेश हैं – न्युसाउथवेल्स एवं विक्टोरिया ।
  • आस्ट्रेलिया महाद्वीप को द लैंड ऑफ गोल्डेन फ्लीस , लैंड ऑफ कंगारु एवं प्यासी भूमि का देश कहा जाता है ।
विभिन्न महाद्वीपों में विशिष्ट 
महाद्वीप सबसे बड़ा देश सबसे छोटा देश सबसे ऊंचा पर्वत  सबसे लम्बी नदी गहनतमबिंदु 
अफ्रीका  सूडान  मेओटो  माउन्ट किलिमंजारो  ( 5895 मी ० ) नील आसाई झील ( 156 मी ० )
अन्टार्कटिका  बिन्सन मासिफ ( 5140 मी ० ) बेन्टल ट्रेंच ( 2853 मी ० )
एशिया  चीन  मालदीव  माउन्ट एवरेस्ट  ( 8850 मी ० ) यांगसी  डेड सी ( 397 मी ० ) 
आस्ट्रेलिया  आस्ट्रेलिया  नौरू  माउन्ट कोस्यूस्को  ( 2228 मी ० )  मर्रे आयर झील ( 16 मी ० )
यूरोप  रूस  वेटीकन सिटी  माउन्ट एलब्रूस ( 5642 मी ० ) डेन्यूब  कैस्पियन सागर  ( 28 मी ० ) 
उ ० अमेरिका कनाडा  सेन्ट पीरे  माउन्ट मेकिन्ले ( 6194 मी ० )  मिसौरी  हैव वैली ( 86 मी ० )
द ० अमेरिका ब्राजील  फॉकलैंड द्वीप  ओजस डेल सेलेडो   ( 7084 मी ० )  अमेजन वाल्ड्स पेनिन ( 40 मी ० )
नोट :- अंटार्कटिका महाद्वीप की खोज कैप्टेन जेम्स क्लार्क रॉस ने 1911 ई० में की थी | 

Notes in Hindi – Geography – भूगोल – महाद्वीप – अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया