दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली व अन्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के मामले में भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। केजरीवाल के समर्थन में INDI गठबंधन की 31 मार्च को रामलीला मैदान में होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए दोनों पार्टियों ने मतदान केंद्रों पर जनता के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में दोनों पार्टियों ने मंगलवार को प्रदेश से लेकर वार्ड स्तर के पदाधिकारियों को अपनी-अपनी बैठक में निर्देश दिए।
आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि छात्रों-युवाओं, आरडब्ल्यूए, एनजीओ, सामाजिक संगठनों को रैली में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। इसके अलावा बुधवार को सभी मतदान केंद्रों पर पदाधिकारी व पार्षद जनता के साथ बैठक करेंगे। बृहस्पतिवार से 26 सौ टीमें घर-घर जाकर लोगों को रामलीला मैदान में आने के लिए निमंत्रण देंगी। इस प्रक्रिया के लिए मंत्रियों और विधायकों पर्यवेक्षक बनाया गया है। वे विधानसभा क्षेत्रों में महारैली की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। महारैली में पूरे देश से INDI गठबंधन के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।
उधर, प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने प्रदेश स्तर के साथ-साथ जिला व वार्ड स्तर के नेताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि महारैली में कांग्रेस कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल होंगे। केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव के समय विपक्षी दलों के खाते फ्रीज करना व सरकारी एजेंसियों का उपयोग करके लोकतंत्र की हत्या कर लोगों की आवाज का गला घोंटने वाले कदम उठा रही है। वह विपक्षी दलों को कमजोर करना चाहती है।
आप ने महारैली के लिए अनुमति लेने की पहल की
आप ने 31 मार्च को INDI गठबंधन की रामलीला मैदान में प्रस्तावित महारैली के लिए अनुमति लेने की पहल की है। आप के आवेदन पर एमसीडी ने महारैली करने की अनुमति दे दी है, लेकिन सुझाव दिया है कि वह चुनाव आयोग व दिल्ली पुलिस से एनओसी लेकर आए। इसके बाद वह मैदान की बुकिंग करेगी। आप नेताओं ने चुनाव आयोग व दिल्ली पुलिस के पास एनओसी के लिए आवेदन कर दिया है।
#Opposition #Leaders #Hold #Meeting #Public #Maharally #Ramlila #Maidan #Amar #Ujala #Hindi #News #Live